ETV Bharat / state

गोड्डा में दीपिका पांडे का विरोध तेज, कांग्रेस नेता ने की ओबीसी उम्मीदवार उतारने की मांग, कार्यकर्ताओं से की बेतुके बयान न देने की अपील - Protest against Deepika Pandey

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 21, 2024, 9:04 AM IST

Protest against Deepika Pandey. प्रदेश कांग्रेस युवा मोर्चा के महासचिव ने दीपिका पांडे सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बेतुके बयान देने से बचें. उनका कहना है कि हमारा मकसद राहुल गांधी तक संदेश पहुंचाना है न कि बीजेपी को फायदा पहुंचाना.

Protest against Deepika Pandey
Protest against Deepika Pandey

कांग्रेस नेता की अपील

गोड्डा: कांग्रेस द्वारा दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर विरोध के स्वर उठ रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए राहुल गांधी की कही बात पर अमल नहीं किया है. राहुल गांधी लगातार जैसी हिस्सेदारी, वैसी भागीदारी की बात करते रह रहे हैं. ऐसे में गोड्डा लोकसभा में किसी ओबीसी या किसी अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बनाने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं से बेतुका बयान देने से बचने की अपील

कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव विकास सिंह ने भी दीपिका पांडे को लेकर प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कोई भी ऐसा बेतुका बयान न दें जिसका फायदा विपक्ष उठाना चाहे. उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ राहुल गांधी तक संदेश पहुंचाना है. वे उन्हें बताना चाहते हैं कि टिकट पाने वाली दीपिका पांडे सिंह इस सीट से जीतने में सक्षम नहीं हैं.

प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग

इस दौरान कार्यकर्ता राजेश ठाकुर पर आरोप लगाते रहे और कहते दिखे कि प्रदीप यादव के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है. गौरतलब है कि दीपिका पांडे सिंह को गोड्डा लोकसभा से टिकट मिलने के बाद से ही प्रदीप यादव के करीबी लोग नाराज हैं और विरोध दर्ज करा रहे हैं. वहीं दीपिका पांडे सिंह ने कहा था कि जो नाराज लोग हैं वो उनसे बात करेंगी और उन्हें मनाएंगी.

यह भी पढ़ें: दुमका के सरैयाहाट में कांग्रेसियों ने बैठक कर की गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को बदलने की मांग, दीपिका पांडे वापस जाओ के लगाए नारे - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: दीपिका पांडे सिंह को टिकट देने पर बोले कार्यकर्ताः प्रदीप यादव ही निशिकांत को गंगा पार कर सकते हैं लेकिन यहां खेला हो गया! - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: कोई रूठा है तो मना लेंगे, कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बोलीं कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे - Congress candidate Deepika Pandey

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.