ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे बोले, कांग्रेस मेनिफेस्टो से जनता को मिलेगी राहत - Congress manifesto

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 2:24 PM IST

लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat


लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फरेंस में कांग्रेस मेनिफेस्टो के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी. अविनाश पांडे ने कहा, कि हमारे घोषणा पत्र के साथ-साथ देश की जनता के सामने एक नया घोषणा पत्र एक नये संकल्प के रूप में पेश किया गया है. भारत के राजनीतिक इतिहास में यह पहला घोषणा पत्र है जो जनता के द्वारा जनता की मांग पर और जनता के बीच राहुल गांधी ने 10700 किलोमीटर की यात्रा कर दिया है. इसके दूसरे चरण में देश की जनता को न्याय दिलाने का संकल्प लेकर उनके बीच जाकर इस यात्रा के दौरान जो उन्होंने महसूस किया उस आधार पर इसे बनाया गया है. इसमें जनता की भावनाओं को जानकर उनकी जरूरतो, उनकी आशाओं और अपेक्षाओं के अनुकूल यह मेनिफेस्टो गारंटी के रूप में देश की जनता को अपेक्षित न्याय दिलाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, विधायक आराधना मिश्रा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी साहित्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

5 स्तंभ से 25 गारंटी: पांच स्तंभों से निकलकर 25 ऐसी गारंटी या कांग्रेस देश की जनता के सामने उनका विश्वास हासिल करने के लिए जा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं, कि इस न्याय पत्र की जरूरत क्यों है? आज देश का जो राजनीतिक माहौल है वह एक घुटन है. देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. महंगाई आसमान छू रही है. रुपये की कीमत आधे से भी काम रह गई है. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और देश के सामने और देश की आने वाली भावी पीढ़ी अपने आप को दिशाहीन महसूस कर रही है. ऐसे अवसर पर विशेष तौर पर एक साल में राहुल गांधी जो एक संकल्प लेकर इस देश की नस को पहचानने के लिए जो व्यवस्था है, उनकी व्याकुलता को उनके दर्द और भाई को पहचान कर जो यात्रा, कि उस यात्रा के माध्यम से निकले चीज को इस नए पत्र में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़े-बदायूं से बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतारने की पैरवी कर रहे शिवपाल, कहा- नवरात्रि में करवाएंगे नामांकन - Lok Sabha Election 2024

देश में महंगाई और बेरोजगारी: आज देश में बेरोजगारी चरम पर है. आज का युवा पढ़ा लिखा होने के बाद भी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. हमारे घोषणा पत्र में हमने युवाओं को रोजगार देने उनको शिक्षा के अनुरूप काम देने की गारंटी दी है. इस न्याय पत्र में किसानों को उनकी उपज के अनुरूप एसपी देने की भी गारंटी दे रहे हैं. समाज में सामाजिक समानता लाने के लिए आर्थिक सामाजिक आधार पर जातिगत जनगणना करने की बात हमारे घोषणा पत्र में कही गई है. बीते 10 साल की भाजपा की सरकार में जिस सामाजिक ताना-बाना को कमजोर किया गया है. संविधान और पूरे सिस्टम को कमजोर करने का जो काम मोदी सरकार ने किया है, उसे मजबूत करने का आश्वासन हमारा यह घोषणा पत्र देता है.

लोकसभा चुनाव को लेकर 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी: अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने गठबंधन के सभी सहयोगियों के साथ उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर लड़ने जा रही है. हमने हर लोकसभा सीट के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जल्द ही इंडिया गठबंधन पहले चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की एक बड़ी रैली भी करने जा रही है. कांग्रेस के सभी नेता 403 विधानसभा 846 ब्लॉक पर जाकर समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के आंदोलन के साथ सामंजस बैठाएंगे. वहां पर वह दौर करेंगे और बूथ मैनेजमेंट करेंगे. आज के जो राजनीतिक प्रश्न है उसका समाधान करेंगे और उनके बीच में इस न्याय पत्र के माध्यम से उन्हें आस्वस्थ कर चुनाव की रणनीति को कामयाब करेंगे.

यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- लोकतंत्र के लिए खतरा है कांग्रेस, इंडिया गठबंधन की कोई नीति नहीं - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.