ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने भरी हुंकार, बोले- जनता को बाहरी नहीं लोकल सांसद चाहिए

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 7:13 PM IST

अलवर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र आए विधायक ललित यादव का गुरुवार को राजस्थान सीमा में प्रवेश करने से लेकर अलवर पहुंचने तक कई जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. ललित ने दावा कि इस बार अलवर के परिणाम ऐतिहासिक होंगे. उन्होंने कांग्रेस में फूट और नाराजगी की खबरों को भी निराधार बताया.

टिकट मिलने के बाद अलवर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव, हजारों लोगों ने किया स्वागत
टिकट मिलने के बाद अलवर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव, हजारों लोगों ने किया स्वागत

कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने भरी हुंकार.

अलवर. लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित होने के बाद विधायक ललित यादव दिल्ली से अलवर पहुंचे. रास्ते में उनका जगह जगह स्वागत हुआ. यहां आने के बाद उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला बोला और कहा कि जनता अब सब जान चुकी है. अलवर की जनता को बाहरी नहीं लोकल चाहिए.

यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता पिछले दस सालों में सब जान चुकी है.अलवरवासी इस बार लोकल प्रत्याशी को ​जिताकर संसद में भेजेंगे. ये चुनाव ना तो ललित का है और ना किसी और का, ये चुनाव जनता का है. कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर के भाजपा ज्वाइन और पार्टी में फूट के सवाल पर यादव ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह के विरोध के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है.

पढ़ें: कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख की भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव से मुलाकात, स्वागत का फोटो बना चर्चा का विषय

गलती से कोई बात मुंह से निकल गई होगी. वे कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि मुंडावर से विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के बाद ही "पार्टी ने मुझे इस लायक समझा और अलवर लोकसभा से मुझे टिकट दिया." उन्होंने दावा किया कि आने वाला परिणाम अलवर के लिए ऐतिहासिक होगा.

राजस्थान सीमा पर हुआ स्वागत: इससे पहले लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद अलवर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव का राजस्थान हरियाणा के सिंहद्वार शाहजहांपुर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह से स्वागत किया. उन्होंने टिकट मिलने के साथ ही अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. ललित ने सबसे पहले बहरोड़ नीमराना से प्रचार की शुरुआत की. बॉर्डर पर अगवानी के बाद नीमराना में बाबा खेतानाथ मंदिर, माजरी, गंडाला, बहरोड़, शाहजहांपुर में जगह जगह उनका स्वागत किया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, रामगढ़ विधायक जुबेर खान, किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खेरिया मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 14, 2024, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.