ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव कल भरेंगे पर्चा, टिकट नही मिलने पर रक्षीलाल ने कर दी बगावत - Congress candidate Bhajan Lal Jatav

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 12:38 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है. राजस्थान में सियासी पारा चढ़ने लगा है. करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षीलाल बैरवा ने बगावती तेवर दिखाते हुए बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है.

भजनलाल जाटव कल भरेंगे पर्चा
भजनलाल जाटव कल भरेंगे पर्चा

कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव कल भरेंगे पर्चा

करौली. प्रदेश में आज नामांकन का चौथा दिन है. करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 23 मार्च से 25 मार्च तक 3 दिन के अवकाश के बाद आज फिर से नामांकन कार्यालय खुल गया है. बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के चलते कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कई उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इधर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से जिला प्रमुख प्रतिनिधि कांग्रेस नेता रक्षी लाल बैरवा नाराज हो गए हैं और उन्होंने कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

इधर कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव भी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि भाजपा ने यहां से अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नही की है. कांग्रेस उम्मीदवार घोषित होने के बाद करौली पहुंचे पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने मेरे पर भरोसा जताया है. निश्चित ही इस बार कांग्रेस करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से जीतेगी. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष के टीकाराम जूली सहित अन्य नेताओं को उनपर भरोसा जताने के लिए आभार जताया.

पढ़ें: बाड़मेर में कांग्रेस को झटका, टिकट नही मिलने से नाराज प्रभा ने कांग्रेस को बोला गुडबाय - Prabha Left Congress

भजनलाल जाटव ने कहा कि वह बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे..इधर कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से करौली जिला प्रमुख शिमला देवी के पति रक्षी लाल बैरवा खफा हैं. रक्षीलाल करौली-धौलपुर सीट पर कांग्रेस के टिकट के लिए प्रबल दावेदारी जता रहे थे. लेकिन पार्टी ने उनकी जगह पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को मैदान मे उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.