ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, अब 4 फरवरी को भाया और राखी गौतम आएंगे श्रीगंगानगर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 9:40 PM IST

Pramod Jain Bhaya Sriganganagar visit
Pramod Jain Bhaya Sriganganagar visit

Pramod Jain Bhaya Sriganganagar visit, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से ही तैयारी में जुट गई है. यही वजह है कि पार्टी के नेता लगातार जिलों के दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब 4 फरवरी को पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और राखी गौतम जिले के दौरे पर आ रहे हैं.

श्रीगंगानगर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. यही वजह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बाद अब पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया व राखी गौतम जिले के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान दोनों नेता जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें संसदीय सीट पर चर्चा के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के आवेदन लिए जाएंगे.

50 के पार पहुंची टिकट के दावेदारों की संख्या : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जहां दौरे करने और फीडबैक लेने में भाजपा से आगे नजर आ रही है. वहीं, श्रीगंगानगर लोकसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की सूची भी काफी लंबी हो गई है. यहां चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की संख्या 50 के पार पहुंच गई है. बता दें कि एक फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली यहां आए थे. इसके बाद अब 4 फरवरी को क्षेत्र के प्रभारी पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व मंत्री प्रमोद भैया जैन और राखी गौतम आ रहे हैं. इस दौरान दोनों नेता टिकट के दावेदारों से संवाद करने के साथ ही प्रत्याशी चयन को लेकर 5 फरवरी तक फीडबैक लेंगे. इसके बाद प्रदेश चुनाव समिति को एक रिपोर्ट देंगे.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस ने शुरू किया लोकतंत्र बचाओ अभियान, बताया क्यों चुना श्रीगंगानगर को

श्रीकरणपुर सीट पर जीत से उत्साही कांग्रेस : प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद शेष बची एक सीट श्रीकरणपुर में हुए चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत मिलने से पार्टी में उत्साह है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कांग्रेस ने श्रीगंगानगर से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.