ETV Bharat / state

प्रयागराज में स्वराज भवन से निकली भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल बोले- जाति गणना से ही मिलेगा पिछड़ों, दलितों को उनका हक

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Feb 18, 2024, 8:17 PM IST

आज प्रयागराज से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की यात्रा.
आज प्रयागराज से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की यात्रा.

प्रयागराज में रविवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय (Congress Bharat Jodo Nyay Yatra) यात्रा स्वराज भवन से रवाना हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया.

प्रयागराज में राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया.

प्रयागराज: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंची. राहुल ने स्वराज भवन से यात्रा की शरुआत की. इस दौरान छात्रों के बीच हुई सभा में राहुल के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार रही. राहुल ने प्रतियोगी छात्रों के बीच पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्ग की संख्या के आधार पर कामकाज में भागीदारी देने का ऐलान किया. कहा कि देश में 73 प्रतिशत जिनकी आबादी है, उनको उनका हक नहीं दिया जा रहा है. मोदी सरकार सिर्फ अमीरों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्वराज भवन से रवाना हुई.

राहुल ने छात्र को जीप पर बुलाकर की बात

यात्रा संगमनगरी से प्रतापगढ़ जाने के लिए आगे बढ़ी. इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के पास कटरा नेतराम से आगे लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर राहुल ने एक सभा को संबोधित किया. राहुल ने सभा के दौरान सबसे पहले यूपी लोक सेवा आयोग की आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के एक अभ्यर्थी को अपनी जीप पर बुला लिया. जिसके बाद उसकी जाति पूछी और बातचीत शुरू की. कहा कि किस तरह से भर्तियों में आवेदन शुल्क के नाम पर सरकार का खजाना भरा जा रहा है. भर्तियों में भ्रष्टाचार से युवाओं को निराशा हाथ लग रही है. राहुल ने कहा कि पेपर लीक के जरिये दलित, पिछड़ों को रोकने का तरीका है. राहुल ने बताया कि देश में पिछड़ों की संख्या 50 प्रतिशत है.लेकिन इसके बाद भी उनको न्याय देने की कोई बात नहीं करता है. राहुल ने कहा कि आखिर बड़ा सवाल यह है कि 73 फीसदी आबादी को न्याय कब मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि प्राइवेट कंपनियों और बड़े बड़े कार्पोरेट घरानों के साथ ही मीडिया संस्थानों में भी 73 फीसदी आबादी के लोग नहीं हैं. प्राइवेट संस्थानों में भी पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की संख्या न के बराबर है. राहुल ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए सबसे बड़ा हथियार जातीय जनगणना को बताया है. राहुल ने कहाकि अगर पिछड़े,दलित और आदिवासी जाति जनगणना करवाएंगे तभी उन्हें उनका हक और अधिकार मिलेगा.

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्वराज भवन से रवाना हुई.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सामरोह में दलित, पिछड़ों, आदिवासियों की अनदेखी का आरोप

राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दलित, पिछड़े, आदिवासियों की अनदेखी का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि जिस दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देश के उद्योगपतियों, अडानी, अंबानी, अमिताभ बच्चन को बुलाया गया लेकिन दलित, पिछड़े, आदिवासियों की अनदेखी की गई. कहा कि यह कैसा हिंदू राष्ट्र है, जिसमें 73 फीसदी आबादी का एक भी शख्स मौजूद नहीं है. कहा कि इस सरकार में 73 फ़ीसदी की आबादी कहीं नजर नहीं आती है. आरोप लगाया कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है. देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्ज सरकार ने एक झटके में माफ कर दिया है.

आज प्रयागराज से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की यात्रा.
बता दें कि शनिवार को यात्रा वाराणसी से भदोही होते हुए प्रयागराज पहुंचने वाली थी, लेकिन अचानक राहुल गांधी को बीच में ही जाना पड़ा. राहुल के अचानक वायनाड जाने के कारण भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट में बदलाव करना पड़ा. सोरांव और मऊआइमा होते यात्रा प्रतापगढ़ के लिए रवाना होगी.इससे पहले राहुल गांधी शनिवार को वाराणसी गए थे. काशी विश्वनाथ धाम में उन्होंने जलाभिषेक किया था. जप व ध्यान भी किया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के इशारे पर पार्टी को राहुल गांधी की बेहतर वीडियो और फोटो नहीं उपलब्ध कराई गई. कहा कि साजिश के तहत प्रशासनिक अफसरों और काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भेदभाव किया.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साजिश के तहत राहुल गांधी की पूजा-पाठ करने के दौरान की फोटो-वीडियो लेने की अनुमति नहीं दी गई. मंदिर प्रशासन की ओर से वीडियो जारी करने की बात कही गई. इसके बावजूद नहीं मुहैया कराई गई. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी के कहने पर मंदिर प्रशासन ने ऐसा किया. भाजपा के छुटभैये नेताओं को भी मंदिर के गर्भगृह में फोटो लेने की अनुमति दी जाती है, लेकिन हमार नेता के साथ भेदभाव किया गया.

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल पहुंचेगी अमेठी, प्रियंका भी रहेंगी मौजूद

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 19 जनवरी को अमेठी पहुंच रही है. प्रतापगढ़ से अठेहा के रास्ते न्याय यात्रा अमेठी में दाखिल होगी. यात्रा में राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे. जिन रास्तों से यात्रा गुजरेगी, वहां होर्डिंग-बैनर स्वागत के लिए लगाए जा रहे हैं. अमेठी कभी गांधी परिवार का गढ़ माना जाता था. न्याय यात्रा के रूट का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि राहुल जैसे पहले अमेठी आते थे,उसी तरह आ रहे हैं. राहुल यहां लोगों से मिलते हुए जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कहा कि अमेठी राहुल, प्रियंका का घर है. कहा कि अमेठी में विकास अवरूद्ध है. दहशत फैलाई जा रही है. नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. राहुल मोहब्बत का पैगाम लेकर अमेठी आ रहे हैं.

ककवा मार्ग से होते हुए राहुल अमेठी कस्बे के गांधी चौक पहुंचेंगे. जहां से वे सगरा तिराहे पर अपने पिता स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पैदल यात्रा करते हुए देवीपाटन मंदिर तक जाएंगे. देवीपाटन मंदिर से राहुल गांधी गौरीगंज बाईपास होते हुए मुसाफिरखाना तिराहे पहुंचेंगे, जहां से वह पैदल यात्रा करते हुए करीब 10 किलोमीटर दूर बाबूगंज टोल प्लाजा के पास पहुंचेंगे. वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के चहेते अफसर को तोहफा; सपा नेता आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को सेवा विस्तार


Last Updated :Feb 18, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.