ETV Bharat / state

कांग्रेस ने गोड्डा, धनबाद और चतरा के लिए की प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, प्रदीप यादव रेस से बाहर, रांची पर सस्पेंस बरकरार - Lok Sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 6:46 PM IST

Congress candidate list
Congress candidate list

Congress candidate list. कांग्रेस ने झारखंड की तीन लोकसभा सीट चतरा, धनबाद और गोड्डा के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. प्रदीप यादव को मौका नहीं दिया गया है.

रांची: कांग्रेस ने झारखंड के तीन और लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. गोड्डा, चतरा और धनबाद सीट से अपने उम्मीदवार के नामों का एलान कर दिया है. गोड्डा से प्रदीप यादव को मौका नहीं दिया गया है.

गोड्डा से दीपिका पांडेय सिंह, चतरा से केएन त्रिपाठी और धनबाद से अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाया है. 2019 के चुनाव में महागठबंधन के तहत गोड्डा सीट जेवीएम के खाते में गई थी. तब प्रदीप यादव चुनाव लड़े थे. जेवीएम के भाजपा में विलय के बाद प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस की टिकट की आस लगाए बैठे थे लेकिन पार्टी ने पुरानी कार्यकर्ता दीपिका पांडे सिंह को तवज्जो दिया.

खास बात है कि कांग्रेस ने बेरमो से विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को धनबाद से प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार धनबाद से कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को प्रत्याशी बनाया था. वहीं डाल्टेनगंज से कांग्रेस के विधायक रहे कृष्णानंद त्रिपाठी को चतरा का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने मनोज यादव को चतरा से प्रत्याशी बनाया था.

इन तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के साथ कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत कोटे में मिले 7 सीटों में से कुल 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है.‌ अब कांग्रेस को सिर्फ रांची सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान करना है. सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए जोर-शोर से जुटे हुए हैं. वहीं सुबोधकांत सहाय अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने खूंटी में कालीचरण मुंडा, लोहरदगा में सुदर्शन भगत और हजारीबाग में जेपी पटेल को प्रत्याशी घोषित किया था.

ये भी पढ़ें-

रांची से मंत्री बन्ना गुप्ता हो सकते हैं कांग्रेस के प्रत्याशी! आलाकमान के फैसले पर सबकी नजर - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी के इंटरनल सर्वे ने बढ़ाई झारखंड के नेताओं की चिंता! कमजोर सीटों के लिए नए सिरे से बनी रणनीति - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन की राह में हैं ये रोड़े, 2019 में 9 सीटों पर NDA के उम्मीदवारों को मिले थे 50 प्रतिशत से अधिक वोट - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Apr 16, 2024, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.