ETV Bharat / state

इलेक्टोरल बॉन्ड बन रहा है चुनावी मुद्दा, कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने - Rhetoric on electoral bonds

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 25, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 1:59 PM IST

Rhetoric on electoral bonds. हजारीबाग में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाया. इसे सबसे बड़ा घोटाला बताया. वहीं बीजेपी ने इसे गलत बताया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस देश को भ्रमित करने का काम कर रही है.

Congress and BJP accused each other regarding electoral bonds
Congress and BJP accused each other regarding electoral bonds

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप

हजारीबागः इन दिनों पूरे देश भर में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रही है कि वह चुनाव जीतने के लिए सुनियोजित तरीके से कांग्रेस का खाता फ्रीज करवा दिया है. तो दूसरी ओर हजारीबाग से भाजपा के उम्मीदवार वर्तमान सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस बयानबाजी कर देश की जनता दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है.

लोकसभा चुनाव के दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड सबसे बड़ा मुद्दा बनाकर उभर गया है. हजारीबाग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि इलक्टरोल बॉन्ड से चंदा भाजपा को सबसे अधिक मिला है. कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है. सत्तापक्ष की तरफ से खतरनाक खेल खेला जा रहा है. देश में लोकतंत्र नहीं बचा है और कांग्रेस पार्टी के खातों को नहीं बल्कि लोकतंत्र को फ्रीज कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चार से तरीके से घोटाला किया. पहला चंदा दो धंधा लो, यह प्रीपेड घूस है. दूसरा ठेका दो घूस दो, ये पोस्टपेड घूस है. तीसरा रास्ता है हफ्ता वसूली और ये पोस्ट रेड है. इसका मतलब है कि पहले ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को कंपनी के खिलाफ छोड़ो और उससे बचने के लिए ये कंपनियां इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदेंगी और बीजेपी को चंदा दो. चौथा रास्ता फर्जी कंपनियों, सेल कंपनियों का अपनाया गया.

इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले में फर्जी कंपनियों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. बड़े तौर पर 38 कॉर्पोरेट ग्रुप हैं, जिन्हें पिछले 6 महीने में मोदी सरकार से 179 कॉन्ट्रेक्ट मिले हैं. इन्हीं 38 ग्रुप ने 2000 करोड़ रुपये का बॉन्ड को खरीदा है. चुनावी बॉन्ड को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है. उन्होंने इसे केंद्रीय एजेंसियों की मदद से भाजपा को लाभ पहुंचाने वाला जबरन वसूली रैकेट बताया और इसे राष्ट्र-विरोधी गतिविधि भी करार दिया.

भारतीय जनता पार्टी के हजारीबाग उम्मीदवार सह वर्तमान विधायक मनीष जायसवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह देश की जनता को अधिक भ्रमित करने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ट्रेन का टिकट लेने के लिए पैसा नहीं है. तो दूसरी ओर राहुल गांधी चार्टर प्लेन से यात्रा कर रहे हैं. यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस के नेता दो तरह का बयान दे रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स ने अपनी कार्रवाई की है. जो भी व्यक्ति नियम को तोड़ेगा उसके खिलाफ भाजपा खड़ी रहेगी. इस कार्रवाई में भाजपा कहीं से शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग लोकसभा सीट पर इस बार दो नए चेहरे के बीच मुकाबले की है प्रबल संभावना ! क्या नतीजे भी बदलेंगे ?

कांग्रेस नेता बनकर रांची लौटे जेपी पटेल, कहा- पार्टी मौका देगी तो हजारीबाग लोकसभा सीट पर बीजेपी को देंगे पटखनी

Last Updated : Mar 25, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.