ETV Bharat / state

CAIT ने अंतरिम बजट का किया स्वागत, कहा- बड़े पैमाने पर बढ़ेगा रोजगार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 2:02 PM IST

Interim Budget 2024: केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पेश किए जाने के बाद कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कहा है कि बजट देश में बड़ा व्यापार लाएगा. साथ ही देश में रोजगार भी बढ़ेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Confederation of All India Traders
Confederation of All India Traders

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पेश किया, जिसके बाद सभी वर्गों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीय एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने स्वागत करते हुए कहा है कि 11 प्रतिशत से अधिक कैपेक्स की ग्रोथ और 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक कैपेक्स का खर्च, देश में निश्चित रूप से बड़ा व्यापार लाएगा.

उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक कॉरिडोर बनाने तथा रेलवे की माल ढुलाई को अधिक सक्षम बनाने से, माल की आवाजाही और अधिक सरलता से हो सकेगी, जिससे व्यापार में काफी वृद्धि होगी. साथ ही देश में विभिन्न परियोजनाओं से व्यापार बढ़ने के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार भी बढ़ेगा. इससे विकास की गति में सुधार होगा और यह खर्च समाज में बढ़ते उत्पादन और सेवाओं की गति में सुधार को बढ़ावा देगा.

यह भी पढ़ें-कैट ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ई कॉमर्स नीति और नियम लागू करने का किया आग्रह

प्रवीन खंडेलवाल ने आगे कहा कि इस राशि से देशभर में अधिक निर्माण कार्य होंगे, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में नई आधारिक सुविधाएं बनाने के लिए खर्च हो सकता है. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा और व्यापार में वृद्धि होगी. इतना ही नहीं, इससे उत्पादन में भी वृद्धि होगी और विभिन्न उद्यमों को समर्थन करने के माध्यम से व्यापार में वृद्धि की स्थिति में सुधार होगा और वित्तीय तरलता भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें-विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों को अप्रत्यक्ष रूप से इन्वेंटरी ई-कॉमर्स में शामिल होने से रोका जाए, कैट का केंद्रीय मंत्री से आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.