ETV Bharat / state

सिलक्यारा टनल के पास बौखनाग देवता के मंदिर का निर्माण शुरू, सफल रेस्क्यू के लिए मांगा गया था आशीर्वाद - Baba Boukhnag Temple Construction

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 9:35 AM IST

Updated : May 26, 2024, 9:49 AM IST

Baba Boukhnag Temple Construction सिलक्यारा में कंपनी ने बाबा बौखनाग देवता के मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया है. टनल में फंसे मजदूरों के सफल रेस्क्यू के लिए बाबा बौखनाग देवता से कामना की गई थी. जिसके बाद मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है.

Construction work of temple of Baba Boukhnag deity started
बाबा बौखनाग देवता के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू (फोटो- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: सिलक्यारा टनल हादसे के 6 माह बाद कंपनी की ओर बाबा बौखनाग देवता के मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया है. सिलक्यारा टनल के बाहर सिलक्यारा मोड़ की ओर से कंपनी ने मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया है.

सफल रेस्क्यू के लिए मांगा था आशीर्वाद: बीते नवंबर 2023 में सिलक्यारा टनल में भूस्खलन के कारण वहां पर 42 मजदूर अंदर फंस गए थे. उन 42 मजदूरों को निकालने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस,एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के बाद विदेशी कंपनियों की मदद ली गई थी.17 दिन के रेस्क्यू के दौरान जब मजदूरों को बाहर निकालने का कोई भी प्रयास सफल नहीं हो रहा था, तो उस समय रेस्क्यू टीम में मौजूद कंपनियों सहित सरकारी मशीनरी और ऑस्ट्रेलिया से आए विशेषज्ञों ने आस्था पर भी विश्वास जताया था और बाबा बौखनाग से सफल रेस्क्यू के लिए आशीर्वाद मांगा था.

कंपनी ने मंदिर का निर्माण कराया शुरू: इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तरकाशी में डेरा डाले रखा. रेस्क्यू टीम ने 17 दिन बाद टनल के अंदर फंसे 17 मजूदरों को सुरक्षित बाहर निकाला था.वहीं हादसे के 6 माह बाद भी जब टनल का कार्य शुरू नहीं हो पाया तो अब नवयुगा कंपनी ने टनल के बाहर बौखनाग देवता का मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया है. नवयुगा कंपनी के पीआरओ जीएल नाथ ने बताया कि बौखनाग देवता के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. वहां पर फाउंडेशन के साथ पिलर का कार्य चल रहा है. कंपनी का प्रयास है कि जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण पूरा हो सके.

पढ़ें-सिलक्यारा टनल में रिस रहे पानी से बुझायी जाएगी बड़कोट की प्यास! पेयजल संकट पर उत्तरकाशी डीएम ने की बैठक

Last Updated : May 26, 2024, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.