ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया पर सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के नामांकन में रहेंगे मौजूद - CM Yogi Rudrabhishek

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 10:01 AM IST

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने लोक कल्याण के लिए गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

गोरखपुर: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने निज निवास गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में लोक मंगल की कामना के लिए, फलों के रस और दूध आदि से रूद्राभिषेक किया. सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद दूध और गन्ने के रस से रुद्राभिषेक किया. मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन और आरती की. विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत उन्होंने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन की मंगलकामना की.

अक्षय तृतीया पर सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक (etv bharat reporter)

रुद्राभिषेक अनुष्ठान के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, अश्वनी त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहे. रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की. उन्होंने गोवंश का हाल जाना और उन्हें अपने हाथों से गुड़ खिलाया. गोशाला का भ्रमण कर सीएम योगी ने श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा. सीएम योगी की जानी पहचानी आवाज सुनते ही गोवंश दौड़ते-मचलते उनके पास आ गए.

इसे भी पढ़े-यूपी के अलावा क्यों दूसरे राज्यों से भी आ रही सीएम योगी की जनसभा की डिमांड, क्या है भाजपा की रणनीति?, पढ़िए डिटेल - After Modi Cm Yogi Popular Leader

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार को प्रदेश की विभिन्न लोकसभा सीटों पर जनसभा भी संबोधित करने जाना है. लेकिन, उसके पहले वह गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशियों क्रमशः रवि किशन शुक्ला और कमलेश पासवान के नामांकन में शामिल होंगे. इसके बाद दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद, वह प्रदेश की अन्य सीटों के लिए सभाओं को संबोधित करने चले जाएंगे. इसके पहले योगी ने पार्टी पदाधिकारी को चुनावी सफलता के लिए पहले से ही बूथों को मजबूत करने और उस पर काम करने का सुझाव दिया है.

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शीर्ष पंक्ति में बने हुए हैं. जबरदस्त व्यस्तता के बावजूद गोसेवा और बच्चों के लिए उनके दुलार में कोई भी कमी नहीं आई है. चुनाव प्रचार के दौरान जब भी उनका गोरखपुर आना हुआ, गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा और बालप्रेम का नजारा भी हमेशा दिखने को मिला. सीएम गुरुवार शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे. यहां रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने शुक्रवार सुबह पहले रुद्राभिषेक किया, फिर गायों का भी हाल जाना और उनके बीच समय बिताया.

यह भी पढ़े-CM योगी खीरी-सीतापुर में सपा-कांग्रेस पर बरसे, बोले- दोनों रामद्रोही और राष्ट्रद्रोही पार्टियां - CM Yogi AT LAKHIMPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.