ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने की ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत, बोले- पहली बार किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 5:58 PM IST

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने शुक्रतीर्थ से ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने किसानों से जुड़ी योजनाओं का जिक्र किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फनगर : शुक्रतीर्थ में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा की ग्राम परिक्रमा यात्रा का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अपने साथ राम नाम लेकर चलते थे. पांच सौ वर्षों का वह इंतजार समाप्त हो चुका है. अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इसी के साथ चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि पहली बार किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं.

सीएम योगी ने आगे कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान समय से कराया जा रहा है. इसमें पिछले सत्र का लगभग शतप्रतिशत भुगतान हो चुका है. इसमें 105 चीनी मिलें दस दिन से भी कम समय में गन्ना भुगतान कर रही हैं. अन्य चीनी मिलें भी समय से भुगतान करने में लगी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वह करके दिखाया है.

सीएम ने कहा कि गन्ना किसानों के जीवन में परिवर्तन हुआ. निजी नलकूपों की बिजली बिल मुफ्त है. बिजली मिल रही है और पानी भी फ्री मिलेगा. पहली बार किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना है. एक जिला, एक उत्पाद का ऑर्गेनिक गुड़ देश दुनिया में निर्यात हो रहा है. कहा कि सरधना में खेल विश्वविद्यालय बन रहा है और एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने वालों को डिप्टी एसपी का पद दिया जा रहा है. पहले की सरकारें भाई-भतीजावाद में नौकरी देती थीं. अब बिना भेदभाव के नौकरियां दी गईं हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दंगा मुक्त वातावरण बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एमएसपी के दाम घोषित किए हैं. सीएम के संबोधन के दौरान किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश के मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी उपस्तिथ रहे.

बता दें कि इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा किसी कारण से रद्द हो गया. देशभर में दो हजार स्थानों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कल्कि धाम के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी, 19 फरवरी को प्रस्तावित है पीएम मोदी का आगमन

यह भी पढ़ें : रामलला के दरबार में पहुंचे यूपी के विधायक, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ की पूजा-अर्चना

Last Updated : Feb 12, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.