ETV Bharat / state

जशपुर में मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री साय ने किया कर्मा नृत्य, देखिए वीडियो

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Feb 11, 2024, 11:29 AM IST

CM Vishnudeo Sai Karma dance
कर्मा नृत्य करते मुख्यमंत्री साय

CM Vishnudeo Sai Performed Karma Dance छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय जशपुर जिले के दौरे पर हैं. अपने गृहग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम साय शामिल हुए. इस दौरान इस दौरान मांदर की थाप सुनकर मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं सके और एक मंझे लोक कलाकार की तरह उन्होंने नृत्य किया. मुख्यमंत्री साय को करमा नृत्य करते देख वहां मौजूद जनता भी हैरान रह गई.

मांदर की थाप पर कर्मा नृत्य करते मुख्यमंत्री साय

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीती रात अपने गृहग्राम बगिया में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मांदर की थाप, आकर्षक वेशभूषा और आदिवासी लोक नृर्तकों के डांस को देखकर मुख्यमंत्री साय भी खुद को नहीं रोक सके और कर्मा दलों के आग्रह पर उनके साथ नृत्य किया. एक मंझे लोक कलाकार की तरह नृत्य करते मुख्यमंत्री को देखकर आदिवासी ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई.

क्या है करमा नृत्य : जशपुर अंचल सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मा नृत्य सुप्रसिद्ध है. यह आदिवासी समाज का प्रमुख नृत्य है. भादो मास की एकादशी को उपवास के बाद करम वृक्ष की शाखा को घर के आंगन या चौगान में रोपित किया जाता है. इसके दूसरे दिन कुल देवता को नवान्न (नई फसल की उपज) समर्पित किया जाैता है. जिसके बाग सभी लोग मिलकर उसका उपभोग करते हैं. अंत में नई फसल आने की खुशी में आदिवासी ग्रामीण कर्मा नृत्य करते हैं.

"स्वास्थ्य सुविधा दिलाने प्रयासरत रहेंगे": इस दौरान एक प्रश्न के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा, "गरीबों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है. हम सभी को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने प्रयासरत रहेंगे. छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सहयोग लेकर जरूरतमंद लोगों का इलाज ज़्यादा से ज्यादा कराया. पीएम मोदी की मदद से प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी ईलाज कराया गया है."

निशानेबाजी को प्राथमिकता देगी सरकार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि वे अपने अतित को भूले नहीं हैं. पक्का मकान होने पर पुराने मकान को तोड़ा नहीं है, उसे संजो कर रखा है. उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारी की वजह से खेल नहीं पाने की बात बताई. हालांकि उन्होंने हॉकी और फुटबॉल खेला है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जशपुर में धनुर्विद्या (निशानेबाजी) को प्राथमिकता दी जाएगी.

किसानों को जल्द मिलेगी अंतर की राशि: मुख्यमंत्री साय ने की खेती में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने समर्थन मूल्य पर 144 लाख मीट्रिक टन धान की ऐतिहासिक खरीदी की बात दोहराई है. सीएम साय ने किसानों को धान के अंतर राशि 917 रूपए प्रति क्विंटल जल्द दिये जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने खेती-किसानी को बेहतर बनाने के लिए सिंचाई के साधनों का पूरा उपयोग करने की बात कही है.

"सीजीपीएससी भर्ती की जांच सीबीआई को सौंपी": मुख्यमंत्री साय ने कहा, राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास किया जाएगा. सरकार बनने के एक महीने में ही सीजीपीएससी भर्ती को लेकर शिकायतों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई है. वनोपज का आदिवासी भाईयों को कैसे लाभ मिले, इसकसे उनकी आर्थिक स्थिति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

विश्राम के बाद रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला बढ़ेगा आगे
CGPSC की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, प्रदेश के लाखों छात्र होंगे शामिल
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में देश ने देखा, ये प्रजातांत्रिक मूल्यों के पृथक सामंतवादी सोच है: टीएस सिंहदेव
Last Updated :Feb 11, 2024, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.