ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू का आज कांगड़ा दौरा, ₹143 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 9:16 AM IST

सीएम सुक्खू का आज कांगड़ा दौरा
सीएम सुक्खू का आज कांगड़ा दौरा

CM Sukhvinder Singh Sukhu Kangra Tour: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू औज एकदिवसीय दौरे पर कांगड़ा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू इंदौरा विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. पढ़िए पूरी खबर...

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में मची सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ताबड़तोड़ प्रदेश के विभिन्न जिलों का प्रवास कर रहे हैं. इस दौरान सीएम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस जिले के प्रवास पर रहेंगे. जहां सीएम सुक्खू इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में करीब ₹143 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज एकदिवसीय प्रवास पर कांगड़ा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू जिला कांगड़ा के इंदौरा के आवास पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुक्खू का हेलीकॉप्टर आज सुबह 10:25 बजे उड़ान भरेगा और करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर जीडीसी इंदौरा में उतरेगा. इंदौरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुक्खू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सीएम सुक्खू इंदौरा के डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री इस अवसर पर इंदौरा विधानसभा क्षेत्र को करीब ₹143 करोड़ की 14 विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम सुक्खू इसके बाद स्थानीय डिग्री कॉलेज के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम सुक्खू 12:30 बजे चंबा जिला के लिए प्रस्थान करेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रवास को लेकर इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. मुख्यमंत्री के इस प्रवास के दौरान किस तरह से तैयारियां की जानी है, उसके दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इस बैठक के दौरान एसपी पुलिस ज़िला नूरपुर अशोक रतन, एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी विशाल वर्मा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: 'अपना कुनबा संभाल नहीं पा रहे, दूसरों पर आरोप लगा रही कांग्रेस, ऐसी असफल सरकार हिमाचल में कभी नहीं देखी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.