ETV Bharat / state

कांगड़ा जिले को CM सुक्खू ने दी 784 करोड़ की सौगात, भाजपा और बागी नेताओं पर साधा निशाना

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:01 AM IST

Inauguration-laying of Foundation stone of 33 development Projects in Kangra
कांगड़ा जिले को CM सुक्खू ने 33 विकास परियोजनाओं के किए उद्घाटन-शिलान्यास

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 784 करोड़ रुपए की सौगात दी है. वहीं, देहरा और नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 33 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास के शिलान्यास किए. इस दौरान सीएम सुक्खू ने जमकर भाजपा और बागी नेताओं पर निशाना साधा.

धर्मशाला: प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही है. इसके लिए नीतियों-कानूनों में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं. ये बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के देहरा और नगरोटा बगवां में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बुधवार को कही. कांगड़ा जिले के अपने दौरे में सीएम सुक्खू ने देहरा और नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 784 करोड़ रुपये की 33 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास किए.

इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार युवा हितैषी सरकार है. प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में 20 हजार भर्तियां की जा रही हैं. जल शक्ति विभाग में करीब 10 हजार युवाओं को नौकरी देने के साथ ही शिक्षा विभाग में 6500, पुलिस में 1231, वन विभाग में 2061 तथा खनन विभाग में करीब 100 भर्तियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार में मदद की जा रही है. युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित बनाया गया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे शासन में सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. प्रदेश में सत्ता संभालते ही उन्होंने कड़ाई से बीजेपी के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई. लगातार प्रयासों से प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने का काम किया. नगरोटा बगवां में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि का फॉर्म जारी करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 18 साल से ज्यादा आयु की सभी पात्र बच्चियों व महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि देगी. इसके लिए यह फॉर्म भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि वीरवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास में पूर्व मंत्री जीएस बाली के योगदान को याद किया और नगरोटा बगवां के विकास के लिए आरएस बाली की प्रतिबद्धता की सराहना की.

Inauguration-laying of Foundation stone of 33 development Projects in Kangra
कांगड़ा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

'लोकतंत्र को कमजोर करने वालों को जनता सिखाएगी सबक'

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर जोरदार जुबानी हमला करते हुए कहा कि चुराए हुए विधायकों से सत्ता हासिल करने के बीजेपी के मंसूबे सफल नहीं होंगे. लोकतंत्र को कमजोर करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. प्रदेश की जनता ने उन्हें पांच साल के लिए सेवा का मौका दिया है और वे इन पांच सालों में पूरी मजबूती से जन सेवा और विकास करके फिर जनता की अदालत में आएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के निशान पर जीते 6 विधायकों ने पार्टी से दगाबाजी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विधायकों को उनसे व्यक्तिगत विरोध हो सकता था, लेकिन पार्टी से विरोध नहीं होना चाहिए था. ये विधायक बजट सेशन से हैलीकॉप्टर से उड़े और तब से पंचकूला में आराम फरमा रहे हैं. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि यह सोच से परे है कि पार्टी के खिलाफ जाने वालों में एक विधायक ऐसे भी थे, जिन्हें पार्टी ने पूर्व में मंत्री तक बनाया था. उनके पिता पूर्व में मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी को मंत्री परिषद में जगह देना संभव नहीं होता है. वे खुद दो दशक से विधायक हैं और जनता के आशीर्वाद से अब मुख्यमंत्री के रूप में सेवा का मौका मिला है.

कांगड़ा जिले में सीएम सुक्खू की घोषणाएं

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नगरोटा बगवां में स्टार्टअप इंक्यूबेशन सेंटर खोलने, बहुउद्देशीय मॉडल खेल परिसर बनाने, एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र खोलने की घोषणा की. उन्होंने नगरोटा बगवां और आसपास के क्षेत्र के लिए मल निकासी योजना की घोषणा की मुख्यमंत्री ने 80 मीटर स्पैन के बड़ोह बाथू पुल के निर्माण को स्वीकृति दी. उन्होंने नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र में 68 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना की घोषणा की. सीएम ने चामुंडा से वृंदावन के लिए एचआरटीसी की एसी बस चलाने की घोषणा भी की. इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवं नगरोटा बगवां के विधायक आरएस बाली ने विकास की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मजबूत नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है.

'जियोलॉजिकल पार्क से पर्यटन विकास को नई गति'

वहीं देहरा के बगलामुखी में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि जियोलॉजिकल पार्क के निर्माण में पहले चरण में 350 करोड़ खर्चे जाएंगे. इस परियोजना से कांगड़ा जिला समेत पूरे प्रदेश में पर्यटन विकास को नई गति और आर्थिक मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा और नरदेव कंवर ने देहरा को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी से मिलेंगे विक्रमादित्य सिंह, आज जाएंगे दिल्ली, इस मुद्दे पर करेंगे बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.