ETV Bharat / state

आज हमीरपुर दौरे पर सीएम सुक्खू, बस स्टैंड का करेंगे शिलान्यास, जिले को देंगे करोड़ों की सौगात

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 9:19 AM IST

CM Sukhu Hamirpur Visit
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

CM Sukhu Hamirpur Visit: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हमीरपुर जिले में करोड़ों रुपयों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम पक्का भरो बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे और पीडब्ल्यूडी व पशु पालन विभाग की आवासीय कॉलोनियों की आधारशिला रखेंगे.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बुधवार को हमीरपुर जिले के दौरे पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू हमीरपुर में करोड़ों रुपयों के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जानकारी ली. उसके बाद डीसी हमीरपुर ने शिलान्यास एवं जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायजा लिया और अंतिम रूप दिया.

करोड़ों के शिलान्यास और लोकार्पण

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार सुबह करीब सवा 10 बजे हमीरपुर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम पक्का भरो बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे. यहीं पर ही सीएम लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग की आवासीय कॉलोनियों की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वन स्टाॅप सेंटर भवन रकड़ियाल, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस ब्लाॅक, विजिलेंस के थाना भवन, आईटीआई हमीरपुर के अलावा भवन और उठाऊ पेयजल योजना जट्टां घिरथां का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही सीएम अवाहदेवी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

जनसभा के बाद होंगे हरिपुर रवाना

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि हमीरपुर में विभिन्न कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बाईपास चौक के पास ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके तुरंत बाद वह कांगड़ा जिले के हरिपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. डीसी हमीरपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सियासी संकट के बीच आज अहम दिन, सुप्रीम कोर्ट में 6 बर्खास्त विधायकों की याचिका पर सुनवाई, तुषार मेहता करेंगे पैरवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.