ETV Bharat / state

सीएम धामी ने की पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा, चुनाव में उत्तरकाशी की जनता से मांगा आशीर्वाद

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 7:20 PM IST

CM Dhami Road Show in Uttarkashi मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट में लाभार्थी सम्मान समारोह में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके लिए जल्द ही सख्त कानून प्रदेश में लागू किया जाएगा. सीएम धामी ने पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा भी की.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

CM धामी ने उत्तरकाशी वासियों से मांगा लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ लाभार्थी सम्मान समारोह में शिरकत करने मंगलवार को उत्तरकाशी के बड़कोट पहुंचे. बड़कोट हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत गंगोत्री समेत यमुनोत्री और पुरोला के विधायकों ने किया. उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़कोट बाजार से बड़कोट गांव तक रोड शो किया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने सीएम का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया.

सीएम धामी ने खुली जीप पर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद सीएम धामी बड़कोट गांव के रामलीला मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने सरकारी स्टॉलों का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने लाभार्थी सम्मान योजना से लाभांवित करीब 20 महिलाओं को चेक और चाबियां वितरित की. जिसमें लखपति दीदी समेत कृषि और लघु उद्योग से जुड़ी हुई महिलाएं शामिल थीं.

पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा: इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व विदेश में अगर कोई प्रधानमंत्री जाता था, तो विदेशों के राजनेता उनका सम्मान नहीं करते थे. बल्कि बैठकों के लिए भी इंतजार करवाते थे. लेकिन पिछले दस सालों में पीएम मोदी ने देश की छवि को बदला और आज विदेश के लोग मोदी का इंतजार करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने पुरोला नगर पंचायत को आचार संहिता लगने से पहले नगरपालिका बनाने की घोषणा की. साथ ही कहा कि बड़कोट पेयजल योजना को भी अपनी घोषणाओं में शामिल किया जाएगा.

भाजपा उम्मीदवार ने मांगा समर्थन: कार्यक्रम के दौरान वर्तमान टिहरी सांसद एवं उम्मीदवार माला राज लक्ष्मी शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव में विजय दिलवाने के लिए जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड से लगाव रखते हैं. कई बड़ी-बड़ी योजनाएं पीएम ने उत्तराखंड को दी है. इसलिए देश और उत्तराखंड के विकास के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. इसलिए आवश्यक है कि टिहरी संसदीय क्षेत्र भी एक बार फिर कमल को खिलाना है.

कांग्रेस ने लगाए गो बैक के नारे: उधर मुख्यमंत्री धामी जब खुली जीप पर बड़कोट बाजार में रोड शो निकाल रहे थे. उस समय सुरक्षा एजेंसी और पुलिस सहित प्रशासन सकते में आ गया. दरअसल कांग्रेस नेता विजयपाल रावत के नेतृत्व में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋषभ कुमार और अरूणकांत बाजार में एक छत पर खड़े होकर मुख्यमंत्री को बैनर दिखाकर गो बैक के नारे लगाने लगे. वह अपने बैनरों पर अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी और उत्तराखंड में भू कानून लागू करने की मांग सहित रंवाई को पृथक जनपद घोषित करने की मांग कर रहे थे. कांग्रेसियों के नारे देखते ही पुलिस के जवान छत पर पहुंचे और उनसे बैनर छीन लिया. जिसके बाद उन्हें वहां से भेज दिया गया.

Last Updated : Mar 5, 2024, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.