ETV Bharat / state

भरतपुर के साधुओं ने दी चेतावनी, बोले- पहाड़ पर खनन बंद नहीं हुआ तो करेंगे आत्मदाह

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 3:23 PM IST

भरतपुर में सीएम भजनलाल की जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शामिल होने आए साधुओं ने कालिया बाबा पहाड़ पर हो रहे खनन को बंद करने की मांग की. खनन बंद न होने पर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी भी दी.

mining on the mountain of bharatpur
भरतपुर के साधुओं ने सीएम को दी चेतावनी

भरतपुर. दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार सुबह की शुरुआत मॉर्निंग वॉक और बिहारी जी के दर्शन के साथ की. उसके बाद उन्होंने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान कई साधु भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. साधुओं ने मुख्यमंत्री से भुसावर क्षेत्र के आस्था के केंद्र कालिया बाबा पहाड़ पर हो रहे खनन को बंद करने की मांग की. साथ ही चेतावनी भी दी कि खनन कार्य बंद नहीं कराया गया तो 11 साधु आत्मदाह कर लेंगे.

मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में आए बाबा भगवान दास ने बताया कि भुसावर, दौसा और कठूमर क्षेत्र तक फैली पहाड़ी पर कई मंदिर स्थित हैं. इस पहाड़ी को कालिया बाबा पहाड़ी और गोवर्धन के छोटे भाई रूप में जाना जाता है. इस पहाड़ी पर लंबे समय से खनन हो रहा है, जिससे प्रकृति के साथ मंदिरों को भी खतरा है. अमावस्या और पूर्णमासी को इस पहाड़ी की सप्तकोषीय परिक्रमा भी लगती है.

हजारों लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है. साथ ही खनन कार्य के चलते लोग सिलिकोसिस जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं व पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. करीब 10-12 साधुओं ने जनसुनवाई के दौरान कालिया पहाड़ पर खनन को रुकवाने के लिए ज्ञापन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहा कि यदि खनन बंद नहीं हुआ तो 11 साधु आत्मदाह कर लेंगे. मुख्यमंत्री ने साधुओं की मांग सुनकर समाधान का आश्वासन दिया.

आवासीय पट्टों पर सख्त हुए सीएम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहर के ट्रैफिक चौराहे पर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया. उन्होंने जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने आमजन से रूबरू होते हुए कहा कि अब समस्याओं के निराकरण के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा. जनसुनवाई केंद्र में समयबद्ध रूप से त्वरित निराकरण किया जाएगा.

जनसुनवाई में आए अतिक्रमण से संबंधित मामलों में नगर निगम व यूआईटी को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय पट्टों से संबंधित प्रकरणों में उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शहरी क्षेत्र में आवासीय पट्टों से वंचित नहीं रहेगा. पिछले 1 साल में नगर विकास न्यास की ओर से जारी किए गए आवासीय पट्टों की जांच के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित किया.

इसे भी पढ़ें : डोटासरा के बयान पर सीएम ने ली चुटकी, कहा- 'अभिमान के चलते ही कांग्रेस धरातल पर, आगामी चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह जाएगी'

9 करोड़ के चेक वितरित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संभाग स्तरीय जनसुनवाई केंद्र में जनसुनवाई के बाद भरतपुर व डीग जिले की राजीविका के तहत 600 महिला स्वयं सहायता समूह को दीनदयाल अंत्योदय योजना व ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 9 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति का चेक प्रदान किया. राजीविका के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की 7200 महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण स्वीकृति के चेक भी प्रदान किए.

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम, विधायक शैलेश सिंह, सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक डीग ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, जनसुनवाई केंद्र भरतपुर के ओएसडी आरके त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

संत विजयदास ने किया था आत्मदाह : 20 जुलाई 2022 को भरतपुर जिले के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र को खनन मुक्त कराने के लिए संत विजयदास ने आत्मदाह कर लिया था. भरतपुर में पर्वतों को खनन मुक्त कराने के लिए साधुओं ने 551 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान जब साधुओं को सरकार का सकारात्मक रुख नजर नहीं आया तो संत विजयदास ने आत्मदाह कर लिया.

Last Updated : Feb 6, 2024, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.