ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेल भवन में आपातकालीन संचालन केंद्र का किया उद्घाटन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 6:17 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सरदार पटेल भवन में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उद्घाटन करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में जब हम केंद्रीय कृषि मंत्री थे, उस दौरान आपदा प्रबंधन के कार्यों की शुरुआत कराई थी.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सरदार पटेल भवन में आधुनीकृत राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उद्घाटन करते हुए निर्णय समर्थन प्रणाली का रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया. इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस आधुनिकीकृत व्यवस्था से सभी जिले में आपातकालीन संचालन केंद्र से एक साथ त्वरित सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रखंड स्तर तक की जानकारी उपलब्ध कराने वाले ऐप का भी शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री ने कार्यों की भी समीक्षा कीः इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय गए और वहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि एक अलर्टिंग डिवाइस की शुरुआत की जाएगी. इसके माध्यम से खेत में कार्य करने वाले मजदूर और बाहर निकलने वाले व्यक्ति इस डिवाइस को अपने शरीर पर लगाएंगे तो 30 मिनट पहले ही उन्हें आपदा की सूचना मिलने लगेगी जिससे वे सतर्क हो जाएंगे. यह डिवाइस शरीर की ऊर्जा से ही चार्ज हो सकेगा.

'आपसी समन्वय बनाकर करते रहें कार्य': समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग आपदा कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन कर रहा है. दोनों आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते रहें. जो भी नवीनतम कार्य किए जा रहे हैं, उसे आपस में साझा करें ताकि दोनों को इसका लाभ मिल सके. जो भी नये-नये डिवाइस और तकनीक का प्रयोग हो रहा है उसके संबंध में लोगों को जागरूक करते रहें.

मौके पर तमाम अधिकारी रहे मौजूदः मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में जब हम केंद्रीय कृषि मंत्री थे, उस दौरान आपदा प्रबंधन के कार्यों की शुरुआत कराई थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय और अन्य सदस्य के साथ विभाग के सभी वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

"निर्णय समर्थन प्रणाली की शुरुआत होने से आपदा की स्थिति में अंतर्विभागीय समन्वय और बेहतर होगा, संसाधनों का पूर्वानुमान लगाकर आपदा कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन हो सकेगा. राज्य में जनता ने जब सेवा करने का मौका दिया, तब से आपदा प्रबंधन को लेकर कई बेहतर और जरूरी कार्य किए गए हैं. आपदा के दौरान एक-एक कार्यों की बेहतर ढंग से निगरानी करते रहें"- नीतीश कुमार, सीएम बिहार

ये भी पढ़ेंः पाला बदलने के बाद इंडी एलायंस पर बरसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खोले कई बड़े राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.