ETV Bharat / state

रांची में 5000 करोड़ की लागत से अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की सीएम ने रखी आधारशिला, जानिए क्या कहा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 10:45 PM IST

Foundation stone of Azim Premji University. सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची में 5000 करोड़ की लागत से अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के बिल्डिंग की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आजीम प्रेमजी से बात की.

Foundation stone of Azim Premji University
Foundation stone of Azim Premji University

जानकारी देते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा इटकी में खोले जा रहे 500 शैय्या वाला मेडिकल कॉलेज और स्कूल में पठन पाठन साल 2026 से शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार 24 जनवरी को इस विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान के निर्माण का शुभारंभ करते हुए यह बातें कही. इटकी में बन रहे इस शैक्षणिक संस्थान की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान द्वारा 5000 करोड़ रुपए इस पर निवेश किया जा रहा है. आने वाले समय में देश में अलग पहचान देने वाला यह संस्थान होगा.

इस मौके पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यों से फाउंडेशन की प्रतिष्ठा बढ़ रही है जिसकी रोशनी दूर तलक पहुंचेगी. इसके माध्यम से कमजोर से कमजोर परिवार तक फाउंडेशन द्वारा सहायता पहुंचाने का कार्य होगा. टीवी सेनेटोरियम मैदान इटकी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज संपदाओं से हटकर विकास के अन्य संभावनाओं को राज्य सरकार तलाश रही है.

उन्होंने कहा कि यहां लगभग 100 वर्ष से खनिज संपदा निकाली जाती रही हैं परंतु इसका लाभ झारखंड के मूलवासी को नहीं मिल पाया है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एक ऐसा नाम है जिसे पूरी दुनिया जानती है. यह फाउंडेशन व्यापार के लिए नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाता है. इस संस्थान द्वारा समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक बेहतर शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है.

वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए सीएम ने अजीम प्रेमजी से की बात: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अजीम प्रेमजी के बीच बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी को पूरे झारखंडवासियों के तरफ से अभिनंदन और जोहार किया. उन्होंने कहा कि आपका और आपकी पूरी टीम के सहयोग से आज इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल निर्माण का शुभारंभ कार्य संपन्न हुआ है. आपकी टीम के द्वारा सामाजिक सरोकार और सेवा भाव के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और आपकी संस्थान के समन्वय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आगे बढ़ने की परिकल्पना जो की गई वह साकार हो रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय जब देश और दुनिया के हालात बिगड़ते चले गए वैसी स्थिति में सरकार ने संवेदनशीलता के साथ कार्य किया था. कोरोना संक्रमण के समय भी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य में बेहतर सहायता लोगों के बीच पहुंचाने का काम किया गया. वर्ष 2021 में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज और स्कूल की स्थापना को लेकर जो कार्ययोजना बनाई गई वह आज मूर्त रूप लेता हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच हुआ MOU, इटकी में खुलेगा यूनिवर्सिटी

CM LIVE: झारखंड सरकार का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ MoU

हेमंत सरकार ने जेपीएससी छात्रों को दी बड़ी राहत, सिविल सेवा परीक्षा 2023 की उम्र सीमा में सात वर्षों की छूट, कैबिनेट से 25 प्रस्ताव पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.