ETV Bharat / state

ED Raid: सीएम हेमंत सोरेन की BMW कार सीज, दिल्ली आवास से ईडी ने जब्त किये कई दस्वावेज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 9:27 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:38 AM IST

ED seizes CM Hemant Soren BMW car. दिल्ली से ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन की BMW कार जब्त की है. 13 घंटे की लंबी तलाशी के बाद सीएम के दिल्ली स्थित आवास 5/1 शांति निकेतन भवन से कई अहम दस्तावजे भी जब्त किए गये.

cm-hemant-soren-bmw-car-seized-by-ed-in-delhi
दिल्ली से ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन की BMW कार जब्त

दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन की कार ईडी ने जब्त की

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम रांची जमीन घोटाला मामले की जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. 13 घंटे से अधिक समय तक जांच पड़ताल करते रहे. इस दौरान ईडी की टीम ने पूरे आवास की तलाशी ली. इसके बाद देर शाम को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन की BMW कार को सीज कर लिया. इसके साथ दक्षिण दिल्ली में 5/1 शांति निकेतन भवन से कई अहम दस्तावेज भी अपने साथ ले गये.

सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के अधिकारी दिल्ली पुलिस के साथ सुबह करीब 9 बजे दक्षिण दिल्ली में 5/1 शांति निकेतन भवन पहुंचे. इस दौरान कई मीडियाकर्मी बाहर खड़े नजर आए. ईडी की टीम दिनभर उसी आवास में मौजूद रही, उन्होंने पूरे परिसर की जांच की. इसके बाद देर रात जांच एजेंसी ने सीएम हेमंत सोरेन के आवास से हरियाणा वाली नंबर वाली एक बीएमडब्ल्यू कार को सीज किया. इसके अलावा आवास की तलाशी के दौरान मिले कुछ दस्तावेज ईडी द्वारा जब्त किए हैं. ईडी के कई अधिकारियों को रात करीब साढ़े 10 बजे शांति निकेतन भवन परिसर से बाहर निकलते हुए देखा गया.

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन 27 जनवरी को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनकी पार्टी ने सोमवार को कहा कि वह निजी काम से गए हैं और वह लौट जल्द आएंगे. लेकिन सोमवार को दिल्ली में हुई कार्रवाई के बाद काफी उहापोह की स्थिति बनी रही. क्योंकि ईडी की टीम जब दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंची तो हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले. इसके बाद सीएम को लेकर दिनभर तरह तरह के कयासों का बाजार गर्म रहा.

प्रवर्तन निदेशालय ने रांची जमीन घोटाला के मामले में 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से रांची में उनके आवास पर पूछताछ की थी. इसके बाद उन्हें नया समन जारी करते हुए यह बताने को कहा था कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी से 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे. सूत्रों की मानें तो सीएम हेमंत सोरेन ने एजेंसी को एक पत्र भेजा था लेकिन पूछताछ के लिए दिन या तारीख नहीं बतायी थी. वहीं सोमवार को सीएमओ की ओर से जारी एक ईमेल ईडी के रांची क्षेत्रीय कार्यालय को जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने 31 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी को समय दिया है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इस पूरी खबर को अंग्रेजी में भी पढ़ें.

इसे भी पढ़ें- झारखंड से लेकर दिल्ली तक बढ़ी सियासी हलचल, सीएम हेमंत सोरेन के लौटने के इंतजार में ईडी और मंत्री-विधायक!

इसे भी पढ़ें- ईडी कार्रवाई से संकट में सीएम, सत्ताधारी दल के विधायकों को बैग एंड बैगेज के साथ तैयार रहने का निर्देश!

इसे भी पढ़ें- सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय

Last Updated :Jan 30, 2024, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.