ETV Bharat / state

असम सरकार ने खत्म किया मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स एक्ट, सीएम धामी ने की तारीफ, यूसीसी पर कही ये बड़ी बात

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 8:56 PM IST

Sant Ravidas Jayanti 2024, Muslim Marriage and Divorce Act मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने संत रविदास के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी ने असम में मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को रद्द किए जाने पर प्रतिक्रिया दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
असम सरकार ने खत्म किया मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स एक्ट

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत रविदास के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इसी बीच सीएम धामी ने असम में मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को रद्द किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा सभी को समान नागरिकता का अधिकार है. हमारा संविधान इसकी इजाजत देता है, इसलिए असम सरकार ने जो किया वो अच्छा किया. वहीं, उन्होंने यूसीसी को लेकर कहा कि सभी धर्मों और जाति के लोगों ने यूसीसी को अपना समर्थन दिया है, जिसके बाद उसे लाया गया है.

असम ने UCC की ओर पहला कदम बढ़ाया: बता दें कि असम ने UCC की ओर पहला कदम बढ़ाया है. हिमंत सरकार ने मुस्लिम मैरिज और डिवोर्स एक्ट 1935 को खत्म करने का फैसला लिया है. जिससे राज्य में अब सभी शादियां स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की जाएंगी. सरकार की ओर से कहा गया है कि हमारा मानना है कि यह बाल विवाह को खत्म करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. राज्य में अब सभी शादियां और तलाक स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत होंगी.

सीएम धामी ने आम लोगों के साथ खाया भंडारा: बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आध्यात्मिक गुरु स्वामी राज राजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचे थे. इसी बीच उन्होंने भंडारे में आम लोगों के साथ पंगत में बैठकर भंडारा खाया. सीएम धामी ये सादगी देखकर लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

असम सरकार ने खत्म किया मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स एक्ट

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत रविदास के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इसी बीच सीएम धामी ने असम में मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को रद्द किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा सभी को समान नागरिकता का अधिकार है. हमारा संविधान इसकी इजाजत देता है, इसलिए असम सरकार ने जो किया वो अच्छा किया. वहीं, उन्होंने यूसीसी को लेकर कहा कि सभी धर्मों और जाति के लोगों ने यूसीसी को अपना समर्थन दिया है, जिसके बाद उसे लाया गया है.

असम ने UCC की ओर पहला कदम बढ़ाया: बता दें कि असम ने UCC की ओर पहला कदम बढ़ाया है. हिमंत सरकार ने मुस्लिम मैरिज और डिवोर्स एक्ट 1935 को खत्म करने का फैसला लिया है. जिससे राज्य में अब सभी शादियां स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की जाएंगी. सरकार की ओर से कहा गया है कि हमारा मानना है कि यह बाल विवाह को खत्म करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. राज्य में अब सभी शादियां और तलाक स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत होंगी.

सीएम धामी ने आम लोगों के साथ खाया भंडारा: बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आध्यात्मिक गुरु स्वामी राज राजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचे थे. इसी बीच उन्होंने भंडारे में आम लोगों के साथ पंगत में बैठकर भंडारा खाया. सीएम धामी ये सादगी देखकर लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 24, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.