ETV Bharat / state

9 मार्च को बरबेंदिया पुल का सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिलान्यास, ब्रिज बनने से जामताड़ा-धनबाद के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 11:13 AM IST

Jamtara Barabendiya bridge. जामताड़ा में बनने वाले बरबेंदिया पुल का शिलान्यास 9 मार्च को सीएम चंपई सोरेन के हाथों होगा. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

CM Champai Soren will lay the foundation stone of Jamtara Barabendiya bridge on March 9
CM Champai Soren will lay the foundation stone of Jamtara Barabendiya bridge on March 9

जानकारी देते विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ा: बरबेंदिया पुल निर्माण कार्य की आधारशिला 9 मार्च को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रखेंगे. बराकर नदी पर यह पुल बनेगा. इसके बनने से धनबाद और जामताड़ा जिला जुड़ जाएंगे. वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से लोगों में काफी उत्साह है.

9 मार्च को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यासः जामताड़ा और धनबाद दो जिला को जोड़ने वाली बराकर नदी के वीरगांव और बरबेंदिया घाट पर वर्षों पुरानी लोगों की मांग पुल निर्माण कार्य का सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है. 9 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे और निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. इसकी जानकारी जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने दी है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि उनकी सरकार जामताड़ा को सौगात देने जा रही है. विधायक ने कहा है कि पुल के बन जाने से जामताड़ा के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और संथाल परगना के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि रोड के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या ना हो इसे लेकर एक फ्लाईओवर ब्रिज का भी निर्माण होगा. जिसकी सरकार से मांग की है और जल्द ही कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी.

वर्षों से बराकर नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही है

जामताड़ा और धनबाद दो जिला को जोड़ने के वाले वीरगांव बरबेंदिया घाट पर पुल नहीं रहने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. नाव का सहारा लेना पड़ता है. जान जोखिम में डालकर आना-जाना करना पड़ता है. जिससे कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. बरसों से पुल अधूरा पड़ा हुआ है. कई बार लोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया, आंदोलन भी किया, 14 लोगों की जान भी चली गई. तब जाकर सरकार की नींद टूटी. सरकार ने पुल निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की.

ये भी पढ़ेंः

बराकर नदी नाव हादसे के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य, 14 लोगों की हुई थी हादसे में मौत

बरबेंदिया पुल निर्माण को हेमंत सरकार की मंजूरी, शुरू हुई राजनीति और श्रेय लेने की होड़

धनबाद-जामताड़ा को जोड़ने वाली बरबेंदिया पुल के निर्माण को मंजूरी, विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

Last Updated : Mar 6, 2024, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.