ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का सीएम चंपई सोरेन ने किया शुभारंभ, अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच किया स्वीकृति पत्र का वितरण

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 6:53 PM IST

Mukhyamantri Gram Gaadi Yojana in Jharkhand. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने की. इसके तहत कई लाभुक गाड़ी से निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे. साथ ही सीएम ने अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-February-2024/jh-ran-01-cm-champaisoren-7210345_21022024161025_2102f_1708512025_20.jpg
Mukhyamantri Gram Gaadi Yojana

रांची में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते सीएम चंपई सोरेन और मंत्री.

रांची: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने बुधवार को राज्य की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत कर दी . पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के समय बनी इस योजना के शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन बहुत आसान हो जाएगा. रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने ग्राम गाड़ी योजना की लॉन्चिंग के साथ-साथ रांची प्रमंडल में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया. चंपई सोरेन की सरकार में राज्य के 20 लाख से अधिक लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है.मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि अबुआ आवास योजना में 38 लाख आवेदन आए हैं. जिसमें से 20 लाख आवेदन को शॉर्टलिस्टेड किया गया है. चंपई सोरेन ने कहा कि अबुआ आवास योजना इसलिए लाना पड़ा है, क्योंकि केंद्र सरकार ने हमें पीएम आवास की राशि नहीं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महीने के अंदर नौ लाख लाभुकों को अबुआ आवास दे दिया जाएगा.

अबुआ आवास को बबुआ आवास कहने वालों को शर्म आनी चाहिएः सीएम

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा और आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे युवा मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना लाया तो ये लोग बबुआ आवास कहने लगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों को बताना चाहिए कि उसने क्या किया है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ करने की कोशिश करने वालों को जनता ने बाहर कर दिया है. राज्य के ग्रामीण इलाकों में 15 हजार किलोमीटर सड़क बनेगी, जिसपर ग्राम गाड़ी योजना की गाड़ी सरपट दौड़ेगी.

हेमंत सोरेन को फंसाया गया है

युवा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भेदभाव हुआ है. यहां के खेत-खलिहान, हरियाली से केंद्र की सरकार ने छेड़छाड़ करने कोशिश की है, जिसका विरोध करने पर हेमंत बाबू को फंसा दिया गया. राजनीतिक दल की तरह केंद्रीय जांच एजेंसियां काम कर रही हैं. हेमंत सोरेन ने राज्य की बुनियादी जरूरतों को समझ लिया था. देश में झारखंड सोने की चिड़िया है, जिसपर बाहरी लोगों की नजर पड़ी है. राज्य के आदिवासी मूलवासी जहां थे, वहीं रह गए हैं. डबल इंजन की सरकार ने 5000 से ज्यादा प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया था, तो हेमंत सोरेन ने यहां के किसानों, मजदूरों को उन्नत शिक्षा देने और विदेश तक भेजने की व्यवस्था की है. बीजेपी की सरकार ने 01 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया था. हमारी सरकार ने नए राशन कार्ड बनवाएं.

हेमंत सोरेन की सोच थी अबुआ आवास योजनाः शिल्पी नेहा तिर्की

मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज जिन लोगों के हाथ में अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र मिलने की खुशी है, यह निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दृढ़संकल्प का नतीजा है. शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यों को चंपई सोरेन सरकार आगे बढ़ा रही है. शिल्पी नेहा तिर्की ने आरोप लगाया कि 2020 से राज्य के कोटे का प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को उत्तर प्रदेश भेज दिया गया, लेकिन महागठबंधन सरकार ने अपने स्तर पर सभी जरूरतमंद लोगों को तीन कमरों का पक्का मकान देने की योजना बनाई.

ग्राम गाड़ी योजना से शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ेगाः महुआ माजी

वहीं राज्य सभा सांसद महुआ माजी में कहा कि राज्य में विस्थापन एक बड़ी समस्या है. जंगल पर जनजातीय समुदाय के लोगों का अधिकार समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में सरकार राज्य के आदिवासी, पिछड़े और जरूरतमंदों के जीवन स्तर को उठाने का प्रयास कर रही है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि ग्राम गाड़ी योजना से शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ेगा.

मजदूरों के मसीहा और गरीबों के नेता हैं चंपई सोरेनः बन्ना गुप्ता

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूर्व युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच और वर्तमान मुख्यमंत्री के अनुभव का लाभ राज्य को मिलेगा. बन्ना गुप्ता ने कहा कि आखिर ऐसी क्या ऐसी परिस्थिति आ गई कि हमारे युवा मुख्यमंत्री को जेल भेजकर राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश हुई. उन्हें पता नहीं कि हम टूटने और झुकने वाले लोग नहीं है.

सुपर हिट योजना है अबुआ आवास योजनाः दीपक बिरुआ

राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण और परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सोच के साथ जुड़ी अबुआ आवास योजना एक सुपरहिट योजना है. उसी तरह ग्राम गाड़ी योजना भी सुपरहिट होगी.

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना एक क्रांतिकारी कदमः रामेश्वर उरांव

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के शुभांरभ और अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि ये दोनों एक क्रांतिकारी कदम हैं और इससे जनजीवन में सुधार होगा. रामेश्वर उरांव ने कहा कि गांव, पंचायत में अखड़ा और गाजा-बाजा की व्यवस्था कराएं.

डबल इंजन की सरकार में सिर्फ झूठ और जुमलाः सत्यानंद भोक्ता

कार्यक्रम के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पूर्व की डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ जुमला दिया. हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन की सिंगल इंजन की सरकार ने रोजगार, आवास, परिवहन, पेंशन सबकुछ जनता जनार्दन को दिया है. आज सरकार जनता के दरवाजे तक जा रही है. अपने संसाधन से झारखंड में लोगों को तीन कमरे का अबुआ आवास दिया जा रहा है.

ये लोग निःशुल्क करेंगे ग्राम गाड़ी योजना के तहत सफर

  • राज्य के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले सभी वरिष्ठ नागरिक.
  • राज्य के छात्र-छात्राएं.
  • राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन से आच्छादित महिलाएं.
  • राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारी
  • दिव्यांगजन
  • एचआईवी संक्रमित व्यक्ति

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान

  • लाभार्थियों के चयन में एसटी, एससी और ओबीसी को प्राथमिकता.
  • लाभुकों को नए वाहन की खरीद पर पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज सब्सिडी पांच वर्षों के लिए.
  • योजना के तहत चलने वाली गाड़ियों को रोड टैक्स में राहत.
  • एक रुपए की टोकन राशि पर नए वाहनों को परमिट शुल्क, निबंधन शुल्क, फिटनेस टेस्ट शुल्क का आवेदन.
  • योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नागरिक, वाहनों के स्वामी अपने-अपने जिलों के डीटीओ से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

CM हेमंत सोरेन ने जनता को दी योजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना और झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023 की शुरुआत

LIVE: रांची में अबुआ आवास और ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ कार्यक्रम, सीएम चंपई सोरेन कर रहे हैं शिरकत

रांची में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का आज होगा शुभारंभ, सीएम चंपई सोरेन देंगे लोगों को बड़ी सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.