ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा बोले- कांग्रेस आतंकवाद, नक्सलवाद और तुष्टीकरण की जननी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 10:44 PM IST

Bhajanlal Sharma Targets Congress, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 50 करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए. कांग्रेस भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, तुष्टीकरण और गरीबी की जननी है.

CM Bhajanlal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

बहादुरगढ़/जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार के लिए अन्य राज्यों में मैराथन दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार शर्मा के समर्थन में चुनाव को धार दिया. इस दौरान सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, तुष्टीकरण और गरीबी की जननी है. इस पार्टी को सबसे ज्यादा समय सत्ता में रहने का मौका मिला, लेकिन गरीबों की सुध नहीं ली.

आंतकवादी आए दिन बंम फोड़कर चले जाते थे : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार का आलम यह था कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से हम 1 रुपया भेजते हैं तो जनता तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं. वहीं, आतंकवाद के कारण लोग डर के साए में जीते थे. आंतकवादी आए दिन बंम फोड़कर चले जाते थे. देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के सिर भी काट दिए जाते थे.

पढ़ें : गहलोत-डोटासरा का कोई वजन नहीं, केवल आलाकमान को खुश करने में जुटे : भाजपा महामंत्री - Lok Sabha Election 2024

शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. गरीब कल्याण और देश के विकास के साथ ही दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भ्रष्टाचार और आतंकवाद की एक भी घटना सामने नहीं आई है. मोदी जनता को 100 रुपये भेजते हैं तो उनके खाते में 100 रुपये ही पहुंचते हैं. बीच में कट नहीं लगता. पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने अपनी हर दिवाली सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ मनाकर उनका हौसला बढ़ाया है.

70 सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा : मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस 70 साल से गरीबी हटाओ का नारा दे रही है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी भी गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं, लेकिन गरीबों से इनका कोई वास्ता नहीं है. शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने गरीब कल्याण की योजनाएं चलाकर 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है और लगभग 50 करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का वर्चस्व था, लेकिन इनकी नीति और नियत ठीक नहीं होने के कारण जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद जब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा कि कांग्रेस स्वार्थ और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है तो उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर जनसंघ का गठन किया और उनके राष्ट्रवाद के सिद्धांत पर चलते हुए आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. मुख्यमंत्री ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार शर्मा को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशियों को दिया हुआ एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिलेगा और वे तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनकर भारत को प्रगति की नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.