ETV Bharat / state

राहुल गांधी से पहले सीएम भजनलाल की ERCP धन्यवाद यात्रा, भाजपा का पूर्वी राजस्थान पर फोकस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 3:53 PM IST

CM Bhajanlal ERCP Dhanyawad Yatra, आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा के लिए पूर्वी राजस्थान काफी अहम है. यही वजह है कि पार्टी ने अब इस क्षेत्र पर फोकस किया है. इसके लिए ERCP को हथियार बनाया गया है. ERCP समझौते पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार से आभार यात्रा की शुरुआत की. दो दिन तक चलने वाली इस यात्रा को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काउंटर के रूप में भी देखा जा रहा है.

CM Bhajanlal ERCP Dhanyawad Yatra
CM Bhajanlal ERCP Dhanyawad Yatra

जयपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए राजस्थान में खोई जमीन को पाने की कोशिश करेंगे तो वहीं पूर्वी राजस्थान में अपनी कमजोर पकड़ को मजबूत बनाने के लिए भाजपा ने ERCP को हथियार बनाया है. इसी कड़ी में शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने आभार यात्रा की शुरुआत की. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले ही सीएम ने ERCP आभार यात्रा शुरू कर बड़ा सियासी दांव खेला है. खास बात है कि इस आभार यात्रा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी शामिल हैं.

ये है आभार यात्रा का कार्यक्रम : सीएम भजनलाल शर्मा ने अलवर के बड़ौदामेव से ERCP आभार यात्रा की शुरुआत की. इसके तहत बड़ौदामेव में मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया. इसके बाद भरतपुर के नगर (कठूमर) में यात्रा का स्वागत किया गया. करीब 2.45 बजे यात्रा डीग पहुंची, जहां ERCP आभार सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद शाम 4.15 बजे भरतपुर में स्वागत, शाम 5 बजे रूपवास में सभा, शाम 6.30 बजे सैपऊ (बाड़ी), धौलपुर में स्वागत, शाम 7.15 बजे धौलपुर में ERCP आभार सभा होगी. वहीं, सीएम भजनलाल का रात्रि विश्राम धौलपुर में होगा. उसके अगले दिन 25 फरवरी, 2024 (रविवार) को सुबह 10.45 बजे बाड़ी में ERCP आभार सभा का आयोजन होगा. इसके उपरांत दोपहर 12.15 बजे करौली में सभा निर्धारित है. वहीं, दोपहर 1.45 बजे गंगापुर सिटी में स्वागत, अपराह्न 2:45 बजे भाड़ौती मोड़ पर स्वागत, शाम 3:45 बजे लालसोट, दौसा में ERCP आभार सभा, शाम 5.15 बजे निवाई, टोंक में सभा, शाम 6.45 बजे चाकसू में सभा, शाम 7.45 बजे चाकसू से प्रस्थान और रात 8.15 बजे जयपुर पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल निकलेंगे राजस्थान के 10 जिलों में, ERCP पर होगी धन्यवाद यात्रा

भाजपा का पूर्वी राजस्थान पर फोकस : विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में कमजोर पड़ी भाजपा ने ERCP के जरिए जमीन को मजबूत करने की कोशिश शुरू कर दी है. भाजपा ने पिछले दिनों कोर बैठक में ईआरसीपी को लोकसभा चुनाव के लिहाज से बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की रणनीति बनाई थी. अब ERCP को लेकर हुए एमओयू को भाजपा जनता के बीच लेकर जा रही है. इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा की यह यात्रा हो रही है. इस यात्रा में सीएम भजनलाल शर्मा पूर्वी राजस्थान के सात जिलों अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, गंगापुर सिटी, दौसा ,टोंक और जयपुर के चाकसू में भी आभार सभा के जरिए आम जनता के बीच पहुंचेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा बनाम ईआरसीपी आभार यात्रा : दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को राजस्थान में प्रवेश करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि राहुल गांधी की यात्रा के राज्य में प्रवेश करने से पहले ही सीएम ने ERCP आभार यात्रा शुरू कर दी है. भाजपा की आभार यात्रा को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जवाब में देखा जा रहा है. बता दें कि लंबे समय से अटका ईआरसीपी प्रोजेक्ट सीएम भजनलाल सरकार ने मध्यप्रदेश की सरकार के साथ एमओयू करके हल कर दिया है. इसके बाद अब सीएम पूर्वी राजस्थान में आभार यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा से भाजपा अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर की पांच लोकसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.