ETV Bharat / state

मलिकपुर गांव में मारपीट का मामला, पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 6:43 PM IST

मलिकपुर गांव में मारपीट के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

Clash Between Two parties in Dholpur
Clash Between Two parties in Dholpur

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में 27 जनवरी को दो पक्षों में हुए संघर्ष के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने मंगलवार को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को कार्यालय पर ही बुलाया गया. सीओ सिटी सुरेश सांखला को मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पीड़ित परिवार के मुखिया माधव सिंह ने बताया 27 जनवरी 2024 को मलिकपुर गांव में पड़ोसी रामनरेश से नाली के जल भराव को लेकर विवाद हुआ था. मामूली विवाद के दौरान 12 से अधिक आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया था. इसमें 3 महिला समेत 5 लोग घायल हुए थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए. आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में नामजद केस दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों की सांठगांठ पुलिस से होने की वजह से मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है. आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं. राजीनामा करने का दाबाव बनाकर धमकियां दी जा रही हैं.

पढ़ें. धौलपुर में दो पक्षों में नाली के पानी की निकासी को लेकर लाठी भाटा जंग, खूनी संघर्ष में चार लोग जख्मी

कलेक्टर ने लिया संज्ञान : आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गया. पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखकर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने सीओ सिटी सुरेश सांखला को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ही बुला लिया. उन्होंने मामले की पारदर्शिता के साथ जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने पुलिस को कहा कि दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष फंसना नहीं चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.