ETV Bharat / state

झगड़ा करने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को दी अजीबो-गरीब सजा, 10 दिन तक सुबह से शाम दफ्तर में रहेंगे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 8:21 PM IST

समझौता न होने पर बुधवार को मेरठ में सिटी मजिस्ट्रेट ने चार लोगों को अजीबोगरीब सजा (City Magistrate gave unique punishment in Meerut) सुनाई. इन चारों लोगों को सुबह 10 बजे से लेकर दफ्तर बंद होने तक ऑफिस में ही रहना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ: मेरठ में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारपीट प्रकरण में पेश हुए दोनों पक्षों के चार आरोपियों को जेल नहीं, बल्कि एक अनोखी सजा सुना दी है. सिटी मजिस्ट्रेट ने उनको गलती सुधारने का मौका दिया. अब चारों आरोपियों को सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में 10 दिन तक कार्यालय के खुलने से लेकर बन्द होने तक यहां बैठना (City Magistrate gave unique punishment in Meerut) होगा.

उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के बीच समझौता नहीं हुआ, तो इन चारों आरोपियों को अभिलेखों से पाबंद किया जायेगा. कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपचीवाड़ा में अबरार ओर इमरान का मकान है. उनका कहना है कि वे मकान का निर्माण करा रहे थे. दो दिन पहले मकान निर्माण को लेकर सामग्री आनी थी. पड़ोस में रहने वाले जावेद और अय्यूब ने अपने परिवार के साथ मिलकर सामग्री से भरे वाहन को रोक दिया.

मेरठ में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार
मेरठ में सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार

अबरार का कहना है कि एक माह पहले उनके भतीजे दिलशाद पर अय्यूब के बेटे जुनैद और शारीक ने जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने जुनैद ओर शारिक ने जानलेवा हमला करने पर मुकदमा दर्ज किया था. आरोप है कि समझौते का दबाव बनाने के लिये जावेद ओर अय्यूब ने मारपीट की थी. पुलिस ने मौके से अबरार, अय्यूब और जावेद को हिरासत में ले लिया. उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया.

सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के करीबी हैं. इन्होंने आपस मे झगड़ा कर लिया है. ऐसे में उनके आचरण को सुधारने के लिये इन चारों को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के अंदर प्रतिदिन सुबह से शाम तक एक साथ बैठने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक साथ बैठने से एक दूसरे के प्रति व्यवहार सुधार करने का मौका मिलेगा. एक दूसरे के व्यवहार से शांति बनाई जा सकती है और दोनों पक्षो में समझौता हो सकता है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने सोमवार से कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए थे. बुधवार को इन चारों का तीसरा दिन बताया जा रहा है. दोनों पक्ष अपने साथ खाना लेकर आते हैं. कार्यालय में ही खाने के समय अपना खाना खाते हैं. कार्यालय कर्मचारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- सुना है राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं

Last Updated :Feb 21, 2024, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.