ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया बोले- आप मेरा भाला दिल्ली पहुंचाइए, आपको निराश नहीं होने दूंगा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 7:55 PM IST

BJP candidate Devendra Jhajharia in Churu, चूरू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए देवेंद्र झाझरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप एक बार मेरा भाला दिल्ली पहुंचाइए, मैं वादा करता हूं कि आप मुझसे निराश नहीं होंगे.

BJP candidate Devendra Jhajharia in Churu
BJP candidate Devendra Jhajharia in Churu

चूरू से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया

चूरू. प्रत्याशी घोषित होने के बाद शुक्रवार को पहली बार चूरू पहुंचे देवेंद्र झाझरिया ने जिला चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झाझरिया ने कहा कि आप मेरे भाले को दिल्ली पहुंचाइए, वादा करता हूं कि आप कभी निराश नहीं होंगे. आगे उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक किसान के बेटे को प्रत्याशी बनाया है. यह उनके लिए गर्व की बात है.

पीएम मोदी ने किसान के बेटे पर जताया भरोसा : उन्होंने कहा कि वो किसी जाति और धर्म की सियासत करने नहीं आए हैं, बल्कि उनके एक मात्र उद्देश्य क्षेत्र का विकास है. झाझरिया ने कहा कि 22 सालों तक वो खेल के क्षेत्र में देश का नाम विदेशों में रोशन किए. अब जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने पहले एक किसान के बेटे को पद्मश्री सम्मान दिया और अब क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है. यह उनके लिए गर्व की बात है.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2024 : चूरू में 33 सालों में पहली बार भाजपा ने काटा कस्वां परिवार का टिकट, झाझड़िया को दे चौंकाया

देवेन्द्र ने बढ़ाया देश का मान : इस मौके पर मौजूद रहे प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी ने एक किसान के बेटे पर विश्वास जताया है, जो अपने आप में बड़ी बात है. देवेन्द्र ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर विदेशों में भारत का नाम रोशन किया है. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि साल 2047 तक भारत विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होगा. इधर, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि भाजपा संगठन व कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी है. यहां हर शख्स पार्टी के निर्णय का सम्मान करता है, क्योंकि पार्टी उचित निर्णय लेकर कार्यकर्ताओं को दायित्व देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.