ETV Bharat / state

पांच चरणों के बाद बौखलाए कांग्रेस नेता भूल गये हैं शब्दों की मर्यादा, जनता मोदीजी के साथ- चिराग पासवान - CHIRAG PASWAN

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 2:33 PM IST

CHIRAG PASWAN: एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया है, वो उनकी बौखलाहट का नतीजा है. चिराग ने दावा किया पांच चरणों के बाद NDA 300 पार कर चुका है, पढ़िये पूरी खबर,

कांग्रेस पर बरसे चिराग
कांग्रेस पर बरसे चिराग (ETV BHARAT)

चिराग का कांग्रेस पर निशाना (ETV BHARAT)

पटनाः एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि पांच चरणों की वोटिंग के बाद कांग्रेस ने पूरी तरह हार मान ली है, जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष भी अभद्र भाषा पर उतर आए हैं. चिराग ने कहा कि 4 जून तक आते-आते मर्यादा की सभी सीमाएं पार कर जाएंगे.

बौखलाहट में दिया खड़गे ने बयानः चिराग पासवान ने कहा कि पहले कांग्रेस के दूसरे नेता तो अनाप-शनाप बोल ही रहे थे अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिस तरह भाषा की मर्यादा भूल गये ये इस बात का प्रमाण है कि देश का रूझान उन्हें पता चल चुका है. पता इनको भी चल गया है कि पांच चरणों में ये लोग कितनी बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं.

" पिछले पांच चरणों में जिस तरह का मतदान हुआ है, 300 से 315 तक का आंकड़ा हमलोग पार कर चुके हैं. अब 25 तारीखवाला और 1 तारीखवाला मतदान, इसमें हम यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे. इस बार NDA रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो इसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए." चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

'अपने ऑल टाइम लो पर जाएगी कांग्रेस': चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में अपने ऑल टाइम लो पर भी जाती है तो किसी को एतराज नहीं होना चाहिए. ऐसे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसलिए हो रहा है कि बौखलाहट उनके अंदर भरती जा रही है. अपनी घटती सीटें और NDA की बड़ी विजय के संकेतों के बाद कांग्रेस नेता बौखलाहट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पटोले के बयान पर बरसे चिरागः वहीं महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नान पटोले के उस बयान पर भी चिराग ने पलटवार किया जिसमें पटोले ने योगी की तुलना रावण से की है. चिराग ने कहा कि ये उसी तरह का एक दूसरा उदाहरण है. "धीरे-धीरे जैसे-जैसे इनको अपनी हार समीप दिख रही है. ये बौखलाहट है. अभी तो पांचवां चरण की हुआ है. अभी छठा वाला होने दीजिए, उसके बाद इनकी भाषा देखिएगा और 4 तारीख से पहले तमाम मर्यादाएं ये खो देंगे."

कांग्रेस नेताओं के बयान पर बवालः बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान NDA और INDI अलायंस के बीच जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना रावण से की है. पटोले ने कहा है "सीताजी का हरण करने रावण जब आये थे तब भी भगवा कपड़ा पहन के आये थे."

ये भी पढ़ेंः'जब तक मैं जिंदा हूं, संविधान पर कोई खतरा नहीं', चिराग ने विपक्ष पर झूठ बोलकर डराने का लगाया आरोप - Chirag Paswan

'केंद्र में तीसरी बार बनेगी सरकार, NDA कर रहा है 400 पार' चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा - VOTING IN BIHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.