ETV Bharat / state

गोरखपुर में रचा इतिहास, 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ बच्चों ने निकाली यात्रा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 7:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुर में गणतंत्र दिवस पर 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई. इसमें क्रांतिवीरों का रूप धारण किए बच्चों ने लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरा.

गोरखपुर में गणतंत्र दिवस पर 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई

गोरखपुर : 74वें गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर में 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ स्कूली बच्चों ने यात्रा निकाली. सैनिकों के वेश में तो, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रानी लक्ष्मीबाई जैसे क्रांतिवीरों का रूप धारण कर जब बच्चे निकले तो हर कोई देखता रह गया. इस यात्रा में सांसद रवि किशन भी शामिल हए.

गोरखपुर में एबीसी पब्लिक स्कूल की तरफ से 500 मीटर लंबे तिरंगे के यात्रा निकाली गई. इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. यात्रा का समापन कारगिल युद्ध के शहीद गौतम गुरुंग की प्रतिमा के पास हुआ. इस दौरान स्कूल के चेयरमैन हेमंत मिश्रा ने कहा कि देश की आजादी हो या गणतंत्र दिवस का पर्व, इसके महत्व को बच्चों को बताने और राष्ट्रीय पटल पर इसे प्रदर्शित करने से जहां देश गौरान्वित होता है, वही बच्चों में भी राष्ट्र प्रेम की भावना जागती है. इस आयोजन को देखकर मन गदगद है.

वहीं इस समारोह में शामिल अन्य लोगों ने भी इस तिरंगा यात्रा की जमकर सराहना की. लोगों ने कहा कि गणतंत्रता दिवस के जश्न में यह आयोजन मील का पत्थर साबित हुआ है. 26 जनवरी की सुबह दस बजे स्कूल परिसर से शुरू होकर यह यात्रा गुरुंग चौराहा तक गई. 500 मीटर लंबे तिरंगे का प्रदर्शन उत्साह और सम्मान के साथ करके बच्चों ने इसका मान बढ़ाया. शहर का यह मुख्य आकर्षण रहा. लोगों ने कहा कि यह हमारे सामूहिक गौरव और हमारे राष्ट्र के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

गोरखपुर में गणतंत्र दिवस पर सांसद रवि किशन विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए.

भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने शहर के रामगढ़ झील रोड पर जमकर तिरंगा लहराया. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि आज देश पूरी दुनिया में बड़ी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. अब तो यहां राम राज्य की संकल्पना भी सरकार हो चुकी है. रवि किशन एम्स गोरखपुर में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : पद्मश्री से नवाजे जाएंगे काला नमक चावल को पुनर्जीवित करने वाले डॉ. आरसी चौधरी, कहा- पूर्वांचल की माटी का बड़ा योगदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.