ETV Bharat / state

अस्पताल कर्मचारी बताकर बच्चे को लेकर फरार हुई महिला, पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार - woman stole infant in Rajsamand

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 10:44 PM IST

Childless woman stole infant, राजसमंद में एक महिला ने खुद को अस्पताल कर्मचारी बताकर बच्चा चोरी कर फरार हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को भी बरामद कर लिया है.

Rajsamand Police Recovered in Few Hours
बच्चे को पुलिस ने किया बरामद (ETV Bharat Rajsamand)

राजसमंद. शहर के चिकित्सालय से दो दिन का नवजात चोरी हो गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब छह घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया. वहीं, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उसने बच्चा चोरी किया था.

एक दिन पहले भी रेकी करती दिखी : राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव ने बताया कि कमला नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांकरोली में बुधवार सुबह करीब 10 बजे बच्चा चोरी होने की घटना हुई थी. करीब 11 बजे बद्रीलाल ने कांकरोली थाने पहुंचकर बच्चा चोरी होने की सूचना दी. घटना के वक्त अस्पताल में बिजली बंद होने से सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे, जब पुलिस ने पुरानी रिकार्डिंग चेक की तो अज्ञात महिला एक दिन पहले मंगलवार को भी अस्पताल के प्रसूता वार्ड में रेकी करते हुए नजर आई.

पढ़ें. New Born Baby Stolen: मां की गोद से बच्चा लेकर भागी महिला, कुछ ही घंटों में पुलिस ने पकड़ा

वजन चेक करने के बहाने ले गई बच्चा : उन्होंने बताया कि बुधवार को एक अज्ञात महिला अस्पताल कर्मचारी बनकर आई और बच्चे का वजन चेक करने के बहाने उसे लेकर अस्पताल से बाहर निकल गई. काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसपर अस्पताल प्रशासन को सूचित किया गया और फिर कांकरोली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी. पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की.

ऑटो पर मिली आरोपी महिला : रूपाखेड़ा में कुंवारिया थाना पुलिस की ओर से नाकाबंदी के दौरान परिवादी की ओर से बताए गए हुलिए में एक महिला ऑटो में सवार दिखी. उसके पास नवजात शिशु भी था. पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने आरके जिला अस्पताल में प्रसव होने की बात कही. इस पर थाना प्रभारी सोनाली ने अस्पताल में पता करवाया, जहां महिला के प्रसव होने की बात झूठ निकली. पुलिस ने बच्चे की फोटो कमला नेहरु अस्पताल में भर्ती परिवादी को दिखाया गया, तो उसने पहचान लिया. इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें. बगल में सो रही थी मां, आधी रात 13 महीने की बच्ची को लेकर फरार हुई महिला, CCTV में कैद

महिला का तीसरा प्रसव : कमला नेहरु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. भूपेश परतानी ने बताया कि 20 मई को सनवाड़, राजसमंद निवासी पारस देवी ने सुबह करीब 5.15 बजे बच्चे को जन्म दिया था, बुधवार को उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी. बुधवार को ही बच्चे को अज्ञात महिला की ओर से चोरी कर ले जाने की बात हो गई. पारस देवी के नवजात के अलावा 2 बच्चे और हैं, जिसमें 6 साल का बेटा प्रभु और 3 साल की बेटी मधु है. घटना के दौरान पारस देवी के पास उसकी देवरानी मीना गमेती (25) पत्नी टिलू गमेती भी मौजूद थी.

मां नहीं बन सकती इसलिए चुराया था बच्चा : डीएसपी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी महिला की शादी भीलवाड़ा के युवक से डेढ़ साल पहले हुई थी. दोनों की संतान नहीं हो सकी. इस कारण वह काफी परेशान हो चुकी थी. इसके बाद उसने ससुराल पक्ष को गर्भवती होने की झूठी बात कही. इसी के तहत उसने दो दिन तक कमला नेहरु अस्पताल में रेकी की और उसके बाद बुधवार सुबह बच्चे को चुरा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.