ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सुभाष चंद्र बोस को किया नमन, बोले- नेताजी भारत के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 5:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 127वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नेताजी भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक हैं. उनके दिखाए रास्ते और आंदोलन की रणनीति से देश आजादी की दिशा में आगे बढ़ा.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि भारत की आजादी के आंदोलन के दौरान उन्होंने युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट करके लड़ने की नई प्रेरणा दी थी. नेताजी ने न केवल भारत, बल्कि बाहर भी हमें देश की आजादी की लड़ाई को कैसे आगे ले जाना है, उसकी रणनीति तैयार की थी. आज उसी का परिणाम है कि जब हम भारत के बाहर जाते हैं तो बहुत सारी जगहों पर हमें नेताजी से जुड़े स्थल भी देखने को मिलते हैं. नेताजी भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक रहे हैं. नेताजी ने युवाओं का आह्वान करते हुए देश की आजादी की लड़ाई को प्रखरता के साथ बढ़ाने का कार्य किया.

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी आदित्यनाथ.
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

सीएम ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था. उन्होंने नौजवानों का आह्वान इस तरह किया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. इस मंत्र की बदौलत लाखों युवा देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हुए थे. सुभाष चंद्र बोस ने भारत, म्यांमार, सिंगापुर सहित दुनिया के कई देशों में इस लड़ाई को प्रखरता के साथ बढ़ाने का कार्य भी किया था और यही कारण है कि सभी भारतवासी नेताजी के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव रखते हैं. हमारा सौभाग्य यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है. यह सब हमारे लिए गौरव की बात है.

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी ने कहा कि आज जब 127वीं पावन जयंती पर हम उन्हें स्मरण कर रहे हैं तो आंतरिक व बाह्य सुरक्षा की रणनीति क्या होनी चाहिए, इन स्थितियों में अब हमारे सामने सक्षम भारत है. पूरी दुनिया नए भारत को देख रही है. भारत वर्ल्ड पावर के रूप में स्थापित हो रहा है. आज के युवा मातृभूमि के लिए जो भी कर पाएंगे, वह कम होगा. आज की सबसे बड़ी आश्वयकता है कि हर व्यक्ति कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे. यही नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान होगा. जयंती के अवसर पर मेयर सुषमा खर्कवाल, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एमएलसी महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें : Subhash Chandra Bose Birthday: 12 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी को वाराणसी जाने से रोका, ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने का किया था एलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.