ETV Bharat / state

मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का गिरिडीह आगमन, प्रशासनिक तैयारी पूरी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 2:00 PM IST

Chief Minister Champai Soren. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आगमन गिरिडीह में होना है. इस आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. प्रशासन की तरफ से समिति का भी गठन कर दिया गया है.

Chief Minister Champai Soren visit to Giridih on Tuesday
Chief Minister Champai Soren visit to Giridih on Tuesday

गिरिडीहः मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आगमन गिरिडीह में हो रहा है. यहां मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना का शुभारंभ करेंगे और लाभुकों स्वीकृति पत्र देंगे. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

समितियों का गठन

बता दें कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. जिन समितियों का गठन किया गया है उनमें परिसदन भवन प्रबंधन समिति, भोजन प्रबंधन समिति, प्रोटोकॉल/ स्वागत समिति, लाभुख प्रबंधन समिति, सभा मैदान प्रबंधन समिति, ट्रैफिक एवं रूट प्रबंधन समिति, जनसंपर्क एवं आईटी समिति शामिल हैं. गठित समिति को जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आवश्यक निर्देश भी दे रखा है.

सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था

इधर इस कार्यक्रम को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा भी पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने खुद ही कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक की समस्या नहीं हो इसपर भी विशेष रणनीति बनायी गई है. वाहनों की पार्किंग के लिए जगह को चिन्हित किया गया है. जबकि किन किन मार्ग को वन वे करना है इसकी भी रूपरेखा तैयार की गई है. एसपी ने सभी पदाधिकारियों को साफ कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को हजारीबाग और चतरा के दौरे पर हैं. उन्होंने हजारीबाग में लाभुकों के बीच अबुआ आवास सबका आवास योजना के तहत स्वीकृति का वितरण किया. इसी योजना के तहत गिरिडीह में भी लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

सोमवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का हजारीबाग दौरा, अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को देंगे स्वीकृति पत्र

झामुमो के विधायक ने सीएम को दी थी इस्तीफे की धमकी, अब समाज के लोग लड़ रहे इनकी हक की लड़ाई!

चतरा में तीन दिनों तक इटखोरी महोत्सव का जमेगा रंग, सीएम चंपई सोरेन करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.