ETV Bharat / state

झारखंड में पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं, पहले भी हुए हैं: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 7:09 AM IST

JSSC paper leak issue. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है. पहले भी यहां ऐसे मामले हुए हैं. मौजूदा मामले में जांच चल रही है.

Chief Minister Champai Soren statement on JSSC paper leak issue
Chief Minister Champai Soren statement on JSSC paper leak issue

पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का बयान

सरायकेला: झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने का मामला कोई नया नहीं है, यह पूर्व से चलते आ रहा है, वर्ष 2015 में तत्कालीन भाजपा सरकार में भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले सामने आए थे. विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर भले सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सरकार ने एसआईटी गठित की है. यह कहना है झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बुधवार देर शाम सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत झिलिंगगोड़ा गांव स्थित अपने आवास में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. वो बुधवार दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने गांव पहुंचे, जहां जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. दिनभर विश्राम के उपरांत मुख्यमंत्री देर शाम अपने आवास में पत्रकारों से मुखतिब हुए. प्रश्न पत्र लीक मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होना एक गंभीर मसला है, सरकार ने इसे लेकर कड़े कानून भी बनाए हैं. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, जांच एजेंसियां भाजपा की कठपुतली बनी हुई है. भाजपा के नेता पाक साफ हैं, इसलिए जांच एजेंसी उन पर कार्रवाई नहीं करती, जांच एजेंसी की कार्रवाई का विरोध नहीं करते लेकिन एजेंसियों को भेदभाव भी नहीं करना चाहिए.

सरकार पार्ट 2 कहना गलत नहीं

विपक्ष द्वारा नए गठबंधन के सरकार को पार्ट 2 कहे जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता का जनादेश गठबंधन सरकार पार्ट वन के लिए था, जो अब पार्ट 2 के लिए है. युवा सोच वाले मुख्यमंत्री को विपक्ष ने साजिश के तहत जेल यात्रा करा दी, ऐसे में अब पार्ट 2 सरकार सफलतापूर्वक 4 साल में किए जा रहे सभी कार्यों को आगे बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ेंः

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा: बिहार में रची गई थी पेपर लीक की साजिश, चार अन्य गिरफ्तार

जेएसएससी पेपर लीक मामले में विधानसभा का अफसर गिरफ्तार, ब्लैंक चेक के साथ कई एडमिट कार्ड बरामद

जेएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामला: एसआईटी की पलामू में छापेमारी, कौन है रवि किशोर जिसे तलाश रही SIT

Last Updated : Feb 15, 2024, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.