ETV Bharat / state

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चमोली पहुंचे, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 3:02 PM IST

lok sabha election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम चमोली पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

चमोली: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों जोरों पर है. चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपादित कराए जाने को लेकर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम गुरुवार को चमोली पहुंचे. यहां उन्होंने निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए चुनाव तैयारियों की समीक्षा की.

तहसील सभागार कर्णप्रयाग में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वीप कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढाया जाए. विगत चुनावों में कम मतदान वाले बूथों पर विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए. ऐसे प्रवासी मतदाता जो राज्य में या राज्य से बाहर रह रहे है, उनसे संपर्क करते हुए अपने बूथ पर मतदान के लिए बुलाया जाए.

बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाताओं को जागरूक किया जाए. बूथ स्तर पर बीएलओं के माध्यम से प्रत्येक मतदाता से संपर्क बनाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जाए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले पुलिस एवं प्रशासन के कार्मिकों, वाहन चालकों को भी मतदान की सुविधा हेतु समय पर पोस्टल बैलेट अथवा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जाए, ताकि ड्यूटी पर तैनात कोई भी कार्मिक वोट देने से न छूटे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी मिलकर जिले में चिन्हित सभी वल्नरेबल एरिया एवं क्रिटिकल बूथों पर मौजूदा स्थिति का अच्छी तरह से विश्लेषण कर लें. सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने पुलिस को जनपद सीमाओं पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए.

साथ ही एफएसटी, एसएसटी, आबकारी, पुलिस एवं संबंधित विभागों को अवैध शराब, मादक पदार्थों, शस्त्रों, नकदी के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाही को निर्धारित पोर्टल पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनमुद्वों का समय पर निस्तारण करते हुए चुनाव की सभी तैयारियां पूरी की जाए.

इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतदाता शपथ भी दिलाई. बैठक के उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कर्णप्रयाग में स्थित विभिन्न पोलिंग स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. मतदेय स्थल राइका कर्णप्रयाग में उन्होंने बीएलओं से पंजीकृत वोटर्स एवं प्रवासी वोटर्स की जानकारी ली.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.