ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, अनुपूरक अनुदान मांगों पर मतदान, अगले तीन दिन में बदलेगा मौसम

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 9:43 AM IST

chhattisgarh morning news
छत्तीसगढ़ न्यूज

Chhattisgarh Morning News छत्तीसगढ़ में बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. महतारी वंदन योजना के लिए महिलाएं बढ़चढ़ कर आवेदन कर रही है. लेकिन ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान सावधान रहने की भी जरूरत है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन सदन में आज कई महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2023 पटल पर रखेंगे. आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ नगर और ग्राम निवेश अधिनियम अधिसूचना पटल पर रखेंगे. पुन्नुलाल मोहले मुंगेली की सड़कों की जर्जर स्थिति पर उप मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. शेषराज हरवंश जांजगीर चांपा के महानदी पावर कंपनी लिमिटेड के द्वारा फ्लाइएश की अवैध डंपिंग का मुद्दा उठाएगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी 13 हजार 467 करोड़ 4 लाख 91 हजार 207 रुपये की अनुपूरक राशि की मांग करेंगे.

महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरने का दूसरा दिन: महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से शुरू की गई महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरने का आज दूसरा दिन है. इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाएं बढ़चढ़ कर आवेदन कर रही है. पहले दिन 1 लाख 81 हजार से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया. योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक मद्द को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. पहले दिन रायपुर जिले में 13 हजार से ज्यादा आवेदन आये सुकमा में भी पहले दिन 1592 महिलाओं ने आवेदन भरा.

छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश के उत्तरी व मध्यम भागों में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 3 दिनों में 1-3 डिग्री तापमान में गिरावट होने की संभावना है. उसके बाद अगले 5 दिन मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ कोरना अपडेट: प्रदेश में सोमवार को 2591 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 0.31 प्रतिशत है. रायपुर और बिलासपुर में 3-3 और बस्तर और सुकमा में 1-1 कोरोना मरीज मिले.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का बना रिकॉर्ड, 145 लाख मीट्रिक टन के करीब धान किसानों ने बेचा
छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो नोट करिए ये जरुरी बातें
रंग बिरंगे फूलों से गुलजार हुआ भिलाई का मैत्री बाग, फ्लावर शो में 3डी रंगोली ने जीता सबका दिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.