ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव का सरगुजा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज पर निशाना - surguja lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 15, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 12:55 PM IST

बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने चिंतामणि महाराज पर निशाना साधा. सिंहदेव ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी बीजेपी को टारगेट पर लिया. Surguja Lok Sabha Election 2024

SURGUJA LOK SABHA ELECTION 2024
बलरामपुर में टीएस सिंहदेव

बलरामपुर में टीएस सिंहदेव

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी है. सरगुजा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान सिंहदेव ने बीजेपी और चिंतामणि महाराज पर भी जमकर निशाना साधा.

Chhattisgarh Former Deputy CM TS Singhdeo
बलरामपुर में टीएस सिंहदेव

चिंतामणि महाराज पर भाजपा ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप: सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चिंतामणि महाराज पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब भाजपा का कहना है कि ऐसे कोई भी आरोप भाजपा की तरफ से चिंतामणी पर नहीं लगाए गए थे.

चिंतामणि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए वह पहले भाजपा से ही कांग्रेस में आए थे. भाजपा अब चिंतामणि पर लगाए गए उन सभी आरोपों से बच रही है.- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम

इलेक्टोरल बॉन्ड है बहुत बड़ा घोटाला: टीएस सिंहदेव ने कहा "इलेक्टोरल बॉन्ड बहुत बड़ा घोटाला है. ऐसे लोग जिनपर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई चल रही थी, उन्होंने दबाव में भारतीय जनता पार्टी को करोड़ों का चंदा दिया. क्योंकि भाजपा सत्ता में थी और सत्ता में होने के कारण वह ऐजेंसियों के जांच को प्रभावित कर सकते थे, पीछे के दरवाजे से इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से लेन-देन किया गया."

इलेक्टोरल बॉन्ड का दुरुपयोग किया गया. 2 नंबर का पैसा 1 नंबर के माध्यम से पार्टियों को जा रहा है. बड़े ठेके देकर इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पैसा लिया गया. - टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम

सरगुजा लोकसभा चुनाव 2024: सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने युवा नेता शशि सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को अपना उम्मीदवार बनाया है. 7 मई को सरगुजा लोकसभा सीट पर मतदान होना है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे.

भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन आज, रायपुर में बृजमोहन तो दुर्ग में विजय बघेल की नामांकन रैली, सीएम साय समेत दिग्गज होंगे शामिल - Lok Sabha Election 2024
गलती करने वालों को मिलेगी सजा, सरोज पांडेय का ज्योत्सना महंत पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024
बुर्का पहनकर भाग रहा कांग्रेस नेता अकबर खान गिरफ्तार आत्महत्या केस में आरोपी - Congress leader Akbar Khan



Last Updated : Apr 15, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.