ETV Bharat / state

आदिवासी समाज के नाम पर नहीं दी जा सकती किसी को लूटने की छूट : विष्णुदेव साय - CM Vishnudev Sai road show

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 8:36 AM IST

CM Vishnudev Sai road show. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में भव्य रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

CM Vishnudev Sai road show
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ अन्य भाजपा नेता (ईटीवी भारत)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को जमशेदपुर सांसद और भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में भव्य रोड शो किया. उन्होंने साकची के बोधि मंदिर मैदान से रोड शो की शुरुआत की और एग्रिको मैदान पहुंचकर रोड शो खत्म किया. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

विष्णुदेव साय ने मीडिया को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने झामुमो-कांग्रेस और राजद के वादों पर विश्वास किया और राज्य की सेवा के लिए सत्ता सौंपी. लेकिन झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने अधिकारियों की मिलीभगत से आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के विकास के पैसे को लूटकर झारखंड को लूट भूमि में तब्दील कर दिया. झारखंड की जनता राज्य में भ्रष्टाचार के हर नये कृत्य और ध्वस्त कानून-व्यवस्था से तंग आ चुकी है.

उन्होंने कहा कि यह भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि है. झारखंड और छत्तीसगढ़ दोनों जुड़वा भाई हैं. इसका गठन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने किया था. झारखंड मेरा ननिहाल राज्य है. उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में जमशेदपुर से बीजेपी प्रत्याशी विद्युत बरन महतो के साथ मिलकर काम किया है. जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता के आशीर्वाद और समर्थन से वह तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली जायेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने को लेकर पूरा झारखंड उत्साहित है. झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं होने के कारण केंद्र की योजनाएं सफलतापूर्वक लागू नहीं हो पाती हैं, जिससे सही लोगों को सही तरीके से लाभ नहीं मिल पाता है.

विष्णुदेव साय ने कहा कि साढ़े चार साल में झामुमो-कांग्रेस और राजद सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार, अराजकता और नक्सलवाद को बढ़ावा दिया. पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ की जनता भी जान गई है कि कांग्रेस सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती है और फिर वादे तोड़ देती है. मोदी जी की गारंटी को हमने तीन माह के भीतर ही छत्तीसगढ़ में पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी राज्य की लगभग सभी सीटें जीतेगी.

उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि प्रदेश के सीएम भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. आप राज्य में जहां भी जाते हैं, भ्रष्टाचार की कहानियां सुनते हैं. यहां के नेताओं और मंत्रियों के सहयोगियों के घरों में करोड़ों रुपये की संपत्ति पाई जाती है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब झारखंड की जनता अपने साथ हुए इस धोखे का बदला लेगी और झारखंड में बीजेपी को अभूतपूर्व आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि वह खुद आदिवासी समुदाय से हैं, लेकिन समुदाय के नाम को ढाल बनाकर लूट की आजादी नहीं मिल सकती.

यह भी पढ़ें: गुमला में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में की जनसभा, कहा-राम मंदिर का निर्माण भाजपा की देन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में की चुनावी जनसभा, कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का झारखंड दौराः दुमका में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कांग्रेस और झामुमो को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.