ETV Bharat / state

ओडिशा में बीजेपी के पक्ष में माहौल, कांग्रेस ने लोगों का विश्वास खोया: सीएम विष्णुदेव साय - ODISHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 7:37 PM IST

Updated : May 17, 2024, 8:16 PM IST

लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है. अब पांचवें चरण के लिए मुकाबला देखा जा रहा है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को सुंदरगढ़ और राजगांगपुर में चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने ओडिशा में परिवर्तन की बात कही है. सीएम विष्णुदेव साय के साथ छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप भी चुनावी दौरे पर ओडिशा में मौजूद थे.

ODISHA ELECTION 2024
ओडिशा के रण में सीएम विष्णुदेव साय (@vishnudsai)

सुंदरगढ़/राजगांगपुर (ओडिशा): लोकसभा चुनाव का माहौल पूरे देश में बना हुआ है. चार चरणों के चुनाव के बाद पांचवे चरण के लिए राजनीतिक दलों के बीच फाइट का दौर जारी है. ओडिशा में पांचवे चरण के लिए पांच सीटों पर मतदान होना है. जबकि ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 35 सीटों पर वोटिंग होनी है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ओडिशा में चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को सुंदरगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में माहौल होने का दावा किया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय के साथ मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे.

"ओडिशा में बनेगी डबल इंजन की सरकार": छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव में ओडिशा की जनता बीजेडी की सत्ता को अलविदा कह देगी.

"ओडिशा में माहौल बहुत अच्छा है. हमारे चुनाव प्रचार का पांचवां दिन है. हम कई लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस बार ओडिशा में बदलाव अपरिहार्य है. यहां की जनता 25 साल पुरानी बीजेडी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी और मोदी जी पीएम बनेंगे. इसलिए हर किसी को लगता है कि अगर ओडिशा में भाजपा सरकार बनती है, तो सभी के लिए विकास ठीक से होगा": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ओडिशा के राजगांगपुर में भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि" ओडिशा के राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनता ने 24 वर्षों से जमी बीजेडी सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है. आगामी 4 जून को यहां भाजपा की सरकार बनेगी और विकास की दिशा में ओडिशा द्रुत गति से आगे बढ़ेगा"

"कांग्रेस से लोगों का विश्वास हुआ खत्म": छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दावा किया कि कांग्रेस से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने देश के लोगों का विश्वास खो दिया है.

साल 2019 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में ओडिशा में बीजेडी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. इस बार ओडिशा में 13 मई से एक जून तक चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. यहां चार जून को नतीजे आएंगे. साल 2019 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव की बात करें तो ओडिशा में 146 सीटों में से बीजेडी ने 112 सीटें जीती थी. बीजेपी को सिर्फ 23 सीटें ही मिल पाई थी. कांग्रेस को 9 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं. जिसमें साल 2019 में बीजेडी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 8 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर पाई थी.

सोर्स: एएनआई

ओडिशा चुनाव: सीएम पटनायक ने हिंजिली से किया नामांकन, छठी बार मैदान में उतरे

पीएम मोदी ओडिशा में भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेकर करेंगे रोड शो

राउरकेला में अमित शाह का दावा, बोले - 'भगवामय हो जाएगा ओडिशा'

Last Updated : May 17, 2024, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.