ETV Bharat / state

बजट से पहले सीएम साय का आश्वासन, कहा- इस बार होगा बेहतरीन बजट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2024, 4:30 PM IST

Chhattisgarh CM Vishnudeo sai on budget: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट को लेकर कहा कि इस बार का बजट बेहतरीन होगा. साथ ही सीएम ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष किया.

Chhattisgarh CM Vishnudeo sai on budget
बजट से पहले सीएम साय का आश्वासन

राहुल की यात्रा पर साय का कटाक्ष

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णदेव साय गुरुवार को दिल्ली से वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा पर कटाक्ष किया. साथ ही इस बार पेश होने वाले बजट को बेहतरीन बजट होने का दावा किया.

इस बार का बजट होगा अच्छा: दरअसल सीएम साय गुरुवार को रायपुर माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान सीएम साय कहा कि "दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री के नाते मुलाकात होती रहती है. चुनाव के संबंध में भी बातचीत होगी. लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि पेपर लीक मामले में छात्रों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है. जो दोषी हैं बचेंगे नहीं. इंतजार करिए, इस बार का बजट बहुत अच्छा बजट होगा.

राहुल की न्याय यात्रा पर किया कटाक्ष: इसके साथ ही साय ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष किया. सीएम ने कहा कि, "भारत जोड़ो यात्रा किए, कितना असर हुआ? आपके सामने है. अब न्याय यात्रा पर निकले हैं. उनके कई लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, उनके साथ न्याय हो जाए."

बता दें कि प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में पहले ही अपना पहला अनुपूरक बजट पेश कर दिया है. वहीं, विपक्ष के बहिष्कार के बीच बिना चर्चा के तृतीय अनुपूरक बजट पास हुआ. ये अनुपूरक बजट करीब 13487 करोड़ रुपये का पेश किया गया है.

छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, रायगढ़ में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना-"साल 2000 के बाद ओबीसी बने मोदी "
महादेव सट्टा मामले में जांच की मांग, विधायक ने कहा- एक मछली भी नहीं मिली, मंत्री का जवाब- "मछली क्या मगरमच्छ पकड़ेंगे"
छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व महाधिवक्ता की फीस बकाया, जुगल किशोर गिल्डा ने हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.