ETV Bharat / state

शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर ठगी, जांच में जुटी नोएडा पुलिस

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2024, 9:07 PM IST

Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक युवक को शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर ठगी
शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर ठगी

नई दिल्ली/नोएडा: साइबर अपराधियों ने सेक्टर 73 में रहने वाले एक युवक को शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर तीन लाख 8 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित ने सेक्टर 113 थाने में शुक्रवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में नितेश कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले अर्पित दीक्षित नाम के एक युवक ने संपर्क किया था. जिसने खुद को एक ट्रेडिंग कंपनी का कर्मचारी होने की बात कही.

इस दौरान, आरोपी ने उनसे बताया कि उनकी कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में ट्रेडिंग कराती है. आरोपियों ने झांसे में फंसा कर पीड़ित को कंपनी से जोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित को ऑनलाइन शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक अकाउंट को बना दिया. पीड़ित ने कई बार में कुल तीन लाख 8 हजार रुपये निवेश कर दिया. आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उनके निवेश किए गए रुपये 40 दिन के भीतर वापस आ जाएंगे. जब पीड़ित के रुपये वापस नहीं आए तो उनको ठगी की जानकारी हुई. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.

इलाज कराने आई महिला से छेड़छाड़: काेतवाली फेज-3 क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में उपचार कराने गई महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सेक्टर-83 की एक महिला ने एफआइआर में बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उसके पेट में दर्द उठा. परिवार के लोग उसे बसई गांव के निकट एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे.

आरोप है कि चिकित्सक ने पीड़िता को देखने के दौरान छेड़छाड़ की. पीड़िता ने विरोध किया तो चिकित्सक ने धमकी दी. यही नहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता की. इसी बीच अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत किया.

कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी: सेक्टर 39 में एक युवती की कार का शीशा तोड़कर चोर महत्वपूर्ण सामान चोरी कर फरार हो गए. पीड़िता ने सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 24 जनवरी को उन्होंने अपनी कार को सेक्टर 39 में पार्क के सामने खड़ी की थी. इस दौरान कोई उनकी कार का शीशा तोड़कर कार में रखा लैपटॉप के साथ ही अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.