ETV Bharat / state

भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर चौरासी विधायक राजकुमार रोत को बनाया प्रत्याशी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 10:49 PM IST

Chaurasi MLA Rajkumar Raut
राजकुमार रोत को बनाया प्रत्याशी

भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने चौरासी विधायक राजकुमार रोत को यहां से प्रत्याशी तय किया है.

राजकुमार रोत बांसवाड़ा लोकसभा सीट से बने प्रत्याशी

डूंगरपुर. भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से चौरासी विधायक राजकुमार रोत को मैदान में उतारा है. बीएपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने इसकी घोषणा की. भाजपा ने इस सीट पर महेंद्रजीत सिंह मालवीया को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. हालाकि कांग्रेस ने इस सीट पर अभी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने वीडियो जारी कर बताया कि 6 मार्च को पार्टी की सामाजिक इकाई और राजनीतिक विंग की बैठक हुई थी. जिसमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर सभी 8 विधानसभा क्षेत्र से 1-1 प्रत्याशी का नाम सामने आया था. इसके अलावा एक कॉलम अन्य प्रत्याशी के तौर पर रखा गया था. पार्टी के 271 पदाधिकारियों ने प्रत्याशी चयन को लेकर वोटिंग की. जिसमें सबसे ज्यादा 177 पदाधिकारियों ने अन्य के रूप में राजकुमार रोत का नाम लिखा.

पढ़ें: सीपी जोशी बोले-सामान्य कार्यकर्ता को तीसरी बार मौका बीजेपी में ही संभव

इस पर चौरासी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक राजकुमार रोत को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. राजकुमार रोत के अलावा इस सीट के लिए डूंगरपुर से नमोनारायण वरहात, चौरासी से पोपट खोखरियां, सागवाड़ा से बबिता कच्छप, गढ़ी से राकेश डिंडोर, कुशलगढ़ से हीरालाल दामा, घाटोल से बालू भील, बांसवाड़ा और बागीदौरा से दावेदार थे, लेकिन वोटिंग में राजकुमार रोत का नाम आने के बाद उनके नाम की घोषणा की. राजकुमार रोत इस बार विधानसभा चुनावों में चौरासी विधानसभा सीट पर दूसरी बार जीते हैं. उन्हे 1 लाख से ज्यादा वोट मिले थे और 60 हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. ऐसे में आदिवासी क्षेत्र में राजकुमार रोत की मजबूत पकड़ है.

Last Updated :Mar 10, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.