ETV Bharat / state

लुटेरी ऐप से सावधान! FairPlay24.in ऐप से धोखाधड़ी करने वाली साइबर गैंग पर पुलिस का शिकंजा, 6 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 4:32 PM IST

Charkhi Dadri Cyber Gang: चरखी दादरी में साइबर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के परमाणु से काबू किया गया है.

Charkhi Dadri Cyber Gang
Charkhi Dadri Cyber Gang

Charkhi Dadri Cyber Gang

चरखी दादरी: हरियाणा में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों का भंडाफोड़ कर उन्हें हिमाचल प्रदेश के परमाणु से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को काबू किया है. पुलिस ने गैंग सदस्यों से दर्जनों एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप समेत कई आधुनिक तकनीक के हार्डवेयर बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.

शातिर गैंग की लुटेरी ऐप: डीएसपी हेडक्वार्टर विनोश शंकर ने साइबर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि करोड़पति बनने के लालच में आरोपियों ने पहले ऑनलाइन एप बनाई. इसके बाद धीरे-धीरे साइबर गैंग खड़ा कर दिया. गैंग के सरगना ने FairPlay24.in ऐप से लोगों के पास लिंक भेजने शुरू किए और लोगों से धोखाधड़ी की जाने लगी. साइबर टोली द्वारा लोगों के पास यह लिंग मेल और मैसेज द्वारा भेजा जाता था.

पुलिस ने किया पर्दाफाश: सरगना शवि वत्स राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ में गांव पीलीबंगा का रहने वाला है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरा गैंग खड़ा कर दिया. जिसके बाद लोगों से धोखाधड़ी की जा रही थी. दादरी साइबर थाना पुलिस में एक चिकित्सक ने लिंक पर क्लिक करते हुए ठगी का शिकार होने की शिकायत दी. जिसके बाद एसपी पूजा वशिष्ठ के निर्देशों पर थाना प्रभारी विशाल कुमार ने गैंग का भंडाफोड़ किया.

रिमांड पर 6 आरोपी: साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हिमाचल के परमाणु से राजस्थान के हनुमानगढ़ी जिला के गांव पीलीबंगा निवासी शवि वत्स, रोहतक, बिहार के राजेश, राजस्थान के अंकित, गोरख पार्क शाहदरा दिल्ली के वाशु यादव, ग्वालियर के आकाश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, एक कंप्यूटर, 46 ATM, 3 पास बुक, 40 चेक बुक, 76 मोबाइल सिम व 2 आईफोन बरामद किए हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे होने की भी संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में महिला प्रिंसिपल पर फायरिंग, घर में घुसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें: गोहाना में सड़क हादसे में बीबीए छात्रा की मौत, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला

Last Updated : Mar 12, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.