ETV Bharat / state

सीढ़ीयों पर डायपर फेंकने से मना करने पर मचा बवाल, शख्स पर चॉपर से किया हमला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 2:50 PM IST

Chaos over refusal to throw diapers: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में डायपर फेंकने से मना करने से नाराज युवक ने शख्स पर चापड़ से हमला कर दिया. जिसमें शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके गंभीर स्थिति को देखते हुए दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सीढ़ीयों पर डायपर फेंकने से मना करने पर बवाल
सीढ़ीयों पर डायपर फेंकने से मना करने पर बवाल

सीढ़ीयों पर डायपर फेंकने से मना करने पर बवाल

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में डायपर फेंकने से मना करने से नाराज युवक ने शख्स पर चापड़ से हमला कर दिया. इस हमले में शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, घायल को कल्याणपुरी इलाके के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घायल की पहचान नकुल के तौर पर हुई है. वह मंडावली इलाके में परिवार के साथ रहते हैं, नकुल मंडवली इलाके में जिस बिल्डिंग में रहता है उसी बिल्डिंग में नीरज नाम का युवक भी परिवार के साथ रहता है. नकुल के परिजनों का आरोप है कि नीरज अपने बच्चे का गंदा डायपर सीढ़ियों पर रख देता था, जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है और सीढ़ियों पर बदबू फैली होती है. इस बात की शिकायत जब भी नीरज से की जाती नीरज झगड़ा करने लगता है.

दो दिन पहले जब नकुल ने सीढ़ी पर डायपर फेंकने की शिकायत नीरज से की तो वह भड़क उठा और झगड़ा करने लगा. मामला थाना पहुंच गया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई. आरोप है कि सोमवार सुबह एक बार फिर नकुल ने सीढ़ी पर डायपर फेंका देखा और उसने जैसे ही इस बात की शिकायत नीरज से की वह भड़क उठा और घर में रखा चापड़ निकालकर नकुल के सिर पर वार कर दिया.

ये भी पढ़े : नोएडा: मारपीट के दौरान नाले में गिरे मजदूर की मौत, आरोपी गिरफ्तार

इस हमले में नकुल बुरी तरीके से जख्मी हो गए. उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए. जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहा उन का इलाज जारी है.सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़े : गाजियाबाद में कार पार्किंग को लेकर चले लात घूंसे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.