ETV Bharat / state

शादी में कपड़े उतार नाचे बाराती, रोकने पर की फायरिंग, फेरे बाद दुल्हन बोली-ऐसी ससुराल नहीं जाना

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 7:39 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 9:56 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी के हापुड़ में शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया. फेरों पर (wedding ceremony in Hapur) कहासुनी के बाद कई राउंड फायरिंग हुई, जिसके बाद लड़की पक्ष ने दुल्हन को ससुराल भेजने से इंकार कर दिया.

हापुड़ : जिले की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चढ़त के दौरान लड़का पक्ष के लोगों में वधू पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लड़का पक्ष ने इस दौरान फायरिंग भी की है. तीसरे फेरे के दौरान एक बार फिर से दाेनों पक्षों में मारपीट हुई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस वर पक्ष की महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं. किसी भी पक्ष द्वारा कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में समझौते की वार्ता चल रही है. बारातियों पर बारात उठने के दौरान अर्धनग्न होकर नाचने का भी आरोप जनातियों ने लगाया है.

दोनों पक्षों में हुई कहासुनी : बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के एक गांव में बुधवार को बारात आई थी. चढ़त के दौरान डीजे पर डांस करते समय शराब के नशे में लड़का पक्ष के लोगों की वधू पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मौके पर मौजूद बुजुर्गों के समझाने के बाद वहां मामला शांत हो गया. लेकिन, फेरे के दौरान वर के दोस्त ने दोबारा से झगड़ा शुरू कर दिया. एक बार फिर से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान आरोप है कि वधू पक्ष के एक लड़के को वर पक्ष के लोगों ने बाथरूम में बंद करके बुरी तरह से पीटा और फायरिंग भी कर दी. इस दौरान फेरे का कार्य पूरा हो गया. लेकिन, लड़की पक्ष ने लड़की को ससुराल भेजने से मना कर दिया. वहीं, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस ने चार खोखे बरामद भी किये हैं. पुलिस लड़का पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. लड़की के रिश्तेदार ने इस मामले में बताया कि बारात चढ़त के दौरान कई बाराती अर्धनग्न होकर नाच रहे थे. इसके बाद फेरे खत्म होते ही बारातियों ने मामूली बात को लेकर हॉकी और डंडों से मारपीट की और कई राउंड फायरिंग की.

पांच लोगों को लिया गया हिरासत में : इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है. लड़का पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. विवाह संपन्न हो गया था. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों में समझौते के लिए वार्ता चल रही है.

यह भी पढ़ें : डीजे पर मनपसंद गाना न बजाने पर बारातियों और घरातियों में मारपीट, बिगड़ा दुल्हन का मूड, शादी से इंकार

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में डीजे के विवाद के बाद दबंगों का टूटा कहर, दुल्हन के फेरे नहीं पड़ने दिए

Last Updated :Feb 16, 2024, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.