ETV Bharat / state

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने तीसरी बार बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी, सर्दी और कोहरे की वजह से लिया फैसला

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 6:43 PM IST

Chandigarh Education Department: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शहर में बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक की छुट्टी बढ़ाने की घोषणा की है. शिक्षा विभाग ने तीसरी बार छुट्टी बढ़ाने की घोषणा की है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक मौसम ऐसे ही सर्द बना रहेगा.

Chandigarh Education Department
Chandigarh Education Department

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बढ़ती सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिसके कारण छोटे बच्चों का स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है. दिन प्रतिदिन बढ़ रही सर्दी के चलते चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा से 5 वीं क्लास तक की छुट्टियों को बढ़ा दिया है. अब 1-5 वीं क्लास तक के बच्चों को 28 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. बता दें कि प्रशासन ने तीसरी बार सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है.

1-5 वीं कक्षा तक छुट्टी बढ़ाई: इससे पहले चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 1-8वीं क्लास तक के बच्चों को 20 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी थी. लेकिन सर्दी का प्रकोप देखते हुए चंडीगढ़ में पांचवीं कक्षा तक 25 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की है. ऐसे में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी. जबकि 27-28 जनवरी को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी. बता दें कि पहले 8वीं कक्षा तक छुट्टियों को बढ़ाया गया था. लेकिन अब पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई गई है. 29 जनवरी के बाद ही पांचवीं कक्षा के बच्चे स्कूल आ सकेंगे.

Chandigarh Education Department
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने तीसरी बार बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी

ऑनलाइ लगेंगी क्लासेस: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार की सर्दियों झगड़ा देने वाली है. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की सेहत को देखते हुए कक्षा पांचवीं तक के बच्चों को स्कूल आना वर्जित रहेगा. वहीं, कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को स्कूल आना अनिवार्य होगा. इस दौरान पहली कक्षा से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएगी.

स्कूलों पर मौसम का प्रभाव: बता दें कि चंडीगढ़ में अभी ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने 5 दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है. चंडीगढ़ में धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम है. जिसका असर वाहन चालकों और ट्रेन तथा उड़ानों पर भी पड़ रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को शहर में धुंध का रेड अलर्ट जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कोहरे के साथ ठंड का कहर जारी, कई ट्रेन लेट, यात्री परेशान

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड प्रचंड! शीतलहर और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, इन शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.