ETV Bharat / state

चमोली जेल के डिप्टी जेलर पर महिला के गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज, अधिकारी अस्पताल में भर्ती - Jail Official Admitted In Hospital

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 6:23 PM IST

Chamoli Deputy Jailor Admitted In Hospital चमोली जेल के अधिकारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनके शरीर में कीटनाशक दवाइयां मिली हैं. ये मामला युवती, ब्लैकमेल और शोषण से भी जुड़ा है.

CHAMOLI JAIL OFFICER ADMITTED IN HOSPITAL
जेल अधिकारी अस्पताल में भर्ती (PHOTO- ETV Bharat)

चमोली: पुरसाड़ी जेल में तैनात डिप्टी जेलर को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है. जेल परिसर में बेहोशी की हालत में पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की जांच में उनके शरीर में जहरीला पदार्थ पाया गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालात खतरे से बाहर है. चमोली सीओ अमित सैनी ने जानकारी दी है कि उनको मंगलवार देर रात 11 बजे कॉल आया था, जिसमें बताया गया कि जेल में इस अधिकारी ने जहर खा लिया है और उनको जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.

ज्यादा जानकारी पर मामला एक युवती से संबंधित निकला. चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार से मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनौर (यूपी) निवासी एक युवती ने पुरसाडी जेल में तैनात डिप्टी जेलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि ये अधिकारी लंबे समय से उसके साथ जोर जबरदस्ती और शोषण करता रहा है. युवती का कहना है कि इससे पहले भी उसने जेलर के खिलाफ हरिद्वार में रिपोर्ट की थी. युवती के बयान दर्ज करते हुए मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

उधर, अस्पताल में हालत स्थिर होने के बाद अपनी सफाई में डिप्टी जेलर ने इस युवती पर ही विषाक्त पदार्थ देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वो इस युवती को हरिद्वार से जानते हैं. लंबे समय से ये युवती उनको ब्लैकमेल कर रही थी. युवती द्वारा 20 लाख रुपये की मांगे जा रहे थे. डिप्टी जेलर का आरोप है कि मंगलवार रात को युवती ने ही उनको विषाक्त पदार्थ पानी के साथ खिलाया.

डिप्टी जेलर ने कारागर स्टाफ के कई अधिकारी कर्मचारियों पर भी उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. हालांकि, चमोली एसपी सर्वेश पंवार की मानें तो पूरे मामले की जांच के बाद ये तय हो पाएगा कि आरोपी अधिकारी को जहरीला पदार्थ दिया गया था या उन्होंने खुद उसका सेवन किया था.

उधर, युवती के पक्ष में विश्व हिन्दू परिषद संगठन के सदस्य थाना चमोली पहुंचे और युवती को न्याय दिलवाने की मांग की. इसके साथ ही आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए निलंबन की मांग रखी.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया कुत्तों को मारने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.