ETV Bharat / state

कबाड़ में बेची बाइक का तीन साल बाद पहुंचा चालान, मालिक के उड़े होश, निकली ये कहानी - Challan of Scrap Bike

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 12:56 PM IST

रुड़की निवासी कंवर चंद के पास बिजनौर पुलिस की ओर से एक चालान पहुंचा जिसको देखकर वो दंग रह गए. जिस बाइक का वो चालान था, उसे वो तीन साल पहले ही कबाड़ में बेच चुके थे. जब उन्होंने सारी कहानी जाननी चाही तो क्या पता चला... जानें...

Roorkee Civil Line Kotwali
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली. (ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल एक सड़क हादसे में करीब तीन साल पहले एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद बाइक मालिक कंवर चंद ने उसे कबाड़ी को बेच दिया था. लेकिन बाइक स्वामी के होश तब उड़े जब तीन साल बाद उनके पास बाइक का चालान पहुंच गया.

कंवर चंद ने जब कबाड़ी से जानकारी ली तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद कंवर चंद ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें कि, हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी गांव के रहने वाले कंवर चंद ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि साल 2014 में उन्होंने एक बाइक खरीदी थी. हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर स्थित कोर कॉलेज के पास करीब तीन साल पहले एक सड़क हादसे में उनकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. उनको इंश्योरेंस कंपनी ने बाइक का इंश्योरेंस भी दे दिया था. इश्योरेंस कंपनी द्वारा बाइक को बहादराबाद के रहने वाले एक कबाड़ी को बेच दिया गया था.

वहीं, कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस की तरफ से उनके पास बाइक का चालान कटने की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने पर उनके होश उड़ गए. इस मामले में उन्होंने जब कबाड़ी से जानकारी ली तो कबाड़ी सही जवाब नहीं दे पाया.

बाइक स्वामी का आरोप है कि बाइक का इंजन कबाड़ी ने किसी और बाइक में लगाकर कटान के लिए आई बाइक के कागजातों का इस्तेमाल किया है. इसके बाद बाइक स्वामी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचा और पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कराई जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

  1. केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी, साइबरों ठगों ने डॉक्टर को फर्जी टिकट भेज लगाया एक लाख 30 हजार का चूना
  2. गूगल से खोजी कारगिल शहीद की जानकारी, कीर्ति चक्र ग्रांट के नाम परिवार से ठगे ₹44 लाख, दिल्ली से 5 गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.