ETV Bharat / state

फिर खुला सांवलिया सेठ मंदिर का खजाना, 13 दिन में दानपेटी से निकले 5 करोड़ 91 लाख - Sanvaliya temple in Chittorgarh

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 10:22 AM IST

राजस्थान के प्रमुख कृष्ण धाम मं​डफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस बार भी भारी मात्रा में दान राशि प्राप्त हुई है. इस बार तेरह दिन में ही 5 करोड़ 91 लाख का चढ़ावा प्राप्त हुआ है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. श्री सांवलिया धाम मेवाड़ के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है.

chadhawa of Rs 5 crore 91 lakh recieved in 13 days in the treasury of Sanvaliya seth temple in Chittor
चित्तौड़ में सांवलिया सेठ मंदिर के भण्डार में 13 दिन में 5 करोड़ 91 लाख का चढ़ावा

फिर खुला सांवलिया सेठ मंदिर का खजाना

चितौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की राशि की गणना का काम पूरा हो गया है. दो चरणों में हुई गिनती में 5 करोड़ 91 लाख की चढ़ावा राशि निकली है. इसके अलावा सोने चांदी के गहने भी है. यह राशि महज 13 दिन की है, क्योंकि होली पर डेढ़ महीने का भंडार खोला गया था और अब तक की रिकॉर्ड दान राशि प्राप्त हुई है.

मंदिर परंपरा के अनुसार हर महीने चतुर्दशी पर भंडार खोला जाता है. उसी के तहत 13 दिन बाद ही भण्डार खोला गया था. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में गत 7 अप्रैल चतुर्दशी को खोले गए भंडार की शेष रही राशि की गिनती मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर की उपस्थिति में हुई. दूसरे चरण में बुधवार को नोटों की गिनती का काम शुरू हुआ. इस दौरान भंडार से 49 लाख 08 हजार 610 रुपए नकद प्राप्त हुए. भंडार से 355 ग्राम सोना व 6 किलो 900 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से ऑनलाइन व मनी ऑर्डर भी आए. साथ ही भक्तों ने स्वयं मंदिर कार्यालय में उपस्थित होकर दान दिया. इसकी कुल मात्रा एक करोड़ 42 लाख रुपए नकद और 19 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना एवं 7 किलो 382 ग्राम चांदी थी.

पढ़ें: सांवलिया सेठ मंदिर के दान पात्र से निकली एक करोड़ से अधिक की राशि

प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि भंडार एवं भेंट कक्ष की दोनों राशि मिलाकर भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के 13 दिन में 5 करोड़ 91 लाख 8 हजार 610 रुपए की आमद हुई है. भंडार गिनती में भादसोड़ा नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंदिर बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक कुमार शर्मा, भेरू लाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, कांग्रेस युवा नेता सुरेश चंद्र गुर्जर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, संपदा प्रभारी मनोहर लाल चौबीसा, मंदिर कार्यालय के ओंकार अहीर, मनीष दाधीच, पूरण शर्मा, दीपक तिवारी सहित मंदिर एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.